सेंसेक्स और निफ्टी में 1.65 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स और निफ्टी में 1.65 फीसदी की गिरावट Social Media
व्यापार

सेंसेक्स और निफ्टी में 1.65 फीसदी की गिरावट से निवेशकों के डूबे 4.29 लाख करोड़

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के नए मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने की आशंका में आज शेयर बाजार में चौतरफा भारी बिकवाली हुई जिससे बाजार में भूचाल आ गया और सेंसेक्स और निफ्टी में 1.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

इस बिकवाली से बीएसई का बाजार पूूंजीकरण 429310.65 करोड़ रुपये घटकर 25672771.67 करोड़ रुपये पर आ गया। शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर बाजार पूंजीकरण 26102082.32 करोड़ रुपये पर रहा था।

बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 949.32 अंक गिरकर 57 हजार अंक से नीचे 56747.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 16912.25 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.35 प्रतिशत उतरकर 24842.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.35 फीसदी गिरकर 28038.53 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल सभी समूह लाल निशान में रहे। इसमें आईटी में सबसे अधिक 2.49 प्रतिशत, टेक 2.44 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स में सबसे कम 0.99 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई में कुल 3599 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2002 कंपनियां गिरावट में रही जबकि 1420 लाभ कमाने में सफल रही। 177 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी बाजार लाल निशान में खुले। एशियाई बाजार भी लाल रहे जबकि यूरोपीय बाजार हरे निशान में दिखे। हांगकांग का हैंगसेंग 1.76 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.36 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.81 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.57 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT