Customers Become Millionaire From Flipkart
Customers Become Millionaire From Flipkart Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

तकनीकी गड़बड़ी से बैंक ने गवाएं करोड़ों, Flipkart ग्राहक बने लखपति

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। ऑनलाइन के इस दौर में बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग या कई अन्य तरह के ट्रांजेक्शन करते हैं। इन सब के दौरान कई बार ऑनलाइन फ्रॉड करने या लोगों के साथ ठगी के भी बहुत से मामले सामने आये है। आपने बहुत बार ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तो सुने होंगे लेकिन इस तरह का अनोखा मामला शायद पहले न सुना हो। यहाँ पढ़िए, पैसे जाने का नहीं बल्कि आने का एक अनोखा मामला।

क्या है मामला :

उमरिया जिले एक अनोखा ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है जिसमें 22 लोगों के खाते से पैसे निकलने की जगह एक्स्ट्रा पैसे आ गए। यह मामला उमरिया जिले के पिनौरा सेंट्रल बैंक से जुड़ा है। दरअसल, इन ग्राहकों द्वारा ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart से प्रोडक्ट मंगवाए गए थे, उन्हें पसंद न आने पर प्रोडक्ट को रिटर्न करने की रिक्वेस्ट भेजी गई। इस पर बैंक द्वारा मंगाए गए प्रोडक्ट की राशि वापस लौटाने के समय 22 लोगों के खातों में एक ही रकम एक बार की जगह लगभग 4-5 बार दे दी गई। हालांकि, बैंक ने बताया कि, ऐसी गलती तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुई है। अब बैंक के कर्मचारी पर अधिकारी उन ग्राहकों जिनके अकाउंट में एक्स्ट्रा पैसा चला गया उनसे पैसा वसूलने के लिए उनके घर के चक्कर लगा रहे हैं।

कुल मामले :

बैंक द्वारा गलती से 22 ग्राहकों के खातों में कई बार पैसा ट्रांसफर हो गया है। बैंक की इस छोटी सी गलती के चलते इन 22 खातों में करीब एक करोड़ रुपये की रकम चली गई। इन ग्राहकों में से कुछ ने इन पैसों का इस्तेमाल भी कर लिया। हालांकि, बैंक जांच में लगी हुई है।

ग्राहकों ने कर लिया पैसों का इस्तेमाल :

बैंक द्वारा जिन 22 अकाउंट होल्डरों के अकाउंट में लाखों में राशि ट्रांसफर की गई, उनमें से कुछ ग्राहकों ने इस राशि को अकाउंट से निकाल कर इन पैसों इस्तेमाल बाइक नए मोबाईल खरीदने में कर लिया तो, कुछ ने इन पैसों की FD (फिक्ड डिपॉजिट) तक करा ली। दूसरी तरफ बैंक इन ग्राहकों से पैसा वसूलने में जुटी हुई है। बैंक अभी तक उस करोड़ों की रकम से मात्र 40 लाख रुपये की रिकवरी ही कर पाई है। रकम से बचे 60 लाख रूपये अभी भी ग्राहकों के पास फंसे हुए हैं, जिसे बैंक लगातार निकलवाने के प्रयास कर रही है। इस मामले की जांच करने मुंबई के सेंट्रल ऑफिस से एक टीम बुलाई गई है। यह टीम बैंक में हुई तकनीकी गड़बड़ी की जांच करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT