इन 4 बैंकों ने FD की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर दी ग्राहकों को खुशखबरी
इन 4 बैंकों ने FD की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर दी ग्राहकों को खुशखबरी  Social Media
व्यापार

इन 4 बैंकों ने FD की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर दी ग्राहकों को खुशखबरी

Author : Kavita Singh Rathore

Banks Interest Rate on FD : प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंक एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए एक से एक सेवाओं की पेशकश करते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में कई प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। वहीं, अब इसी तरह का फैसला अब एक बार फिर कई बैंक लेते नज़र आए है। इन बैंकों में प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) बैंक और IDFC First Bank वहीं, सरकारी सेक्टर के Canara bank और Punjab & Sind Bank शामिल है। इस फैसले से ग्राहकों को काफी खुशी मिली है। हालांकि, इससे पहले भी कई बैंक यह फैसला ले चुके है।

इन बैंकों ने दी अपने ग्राहकों को राहत :

दरअसल, यदि आप Kotak Mahindra बैंक, IDFC First Bank , Canara bank और Punjab & Sind Bank बैंक में FD कराने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के इन सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ब्‍याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद ग्राहकों को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादा ब्याज दर मिलेगी। इन सभी बैंको की नई दरें आज यानी 1 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है।

Kotak Mahindra Bank की दरें :

प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक की नई दरें आज 1 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है। कुछ अवधियों की ब्याज दरें 10 आधार अंक अधिक हैं।

  • 3 साल और उससे अधिक लेकिन 10 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर रेगुलर कस्टमर को अधिकतम 5.90% और सीनियर सिटीजन को 6.40% की ब्याज मिलेगा।

  • आम जनता के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की जमा राशियों पर ब्याज दरें अब 2.50% से 5.90% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.00% से 6.40% तक होंगी।

IDFC First Bank की दरें :

  • 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए IDFC First Bank ने ब्याज दरों में वृद्धि की है।

  • 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।

  • 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 3.50% से 6.00% तक की ब्याज दर मिलेगी।

  • 3 साल, 1 दिन या 5 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.50% की ब्याज दर मिलेगी।

  • सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की जमाराशियों पर 4% से 6.50% तक की ब्याज दर मिलेगी।

  • 3 वर्ष 1 दिन और 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर अधिकतम 7% की ब्याज दर मिलेगी।

Canara Bank की दरें :

  • Canara Bank द्वारा सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में वृद्धि की गई है।

  • बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर में 5 आधार अंकों की वृद्धि की है।

  • बैंक की दरें अब 3.55% की अधिकतम ब्याज है।

Canara Bank की दरें :

  • Canara Bank द्वारा सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में वृद्धि की गई है।

  • बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर में 5 आधार अंकों की वृद्धि की है।

  • बैंक की दरें अब 3.55% की अधिकतम ब्याज है।

  • Punjab and Sind Bank की दरें :

  • Punjab and Sind Bank (PSB) ने FD और सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया है।

  • बचत खाताधारकों को अब से अधिकतम 3.00% ब्याज दर मिलेगी

  • FD पर अधिकतम 5.55% इंटरेस्ट रेट मिलेगा।

  • 1 करोड़ तक के बचत खाते की शेष राशि पर बैंक अब 2.80% की ब्याज दर देगा।

  • 1 करोड़ से 100 करोड़ तक की बचत बैंक जमा पर PSB अब 2.90% की ब्याज दर देगा।

  • बचत खाते में 100 करोड़ से अधिक की शेष राशि पर बैंक अधिकतम 3.00% ब्याज दर की पेशकश करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT