5 air india pilots Coronavirus test report found false
5 air india pilots Coronavirus test report found false Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव, टेस्ट किट पर उठ रहे सवाल

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में जिस तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उस हिसाब से पूरे देश के किसी भी कोने से कोरोना पॉजिटिव मरीज का मिलना एक आम बात है। परंतु ऐसे में कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह भी सामने आ रही है। जी हां, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना पॉजिटिव नहीं है परन्तु कई बार टेस्ट करने पर वह कोरोना से संक्रमित नहीं पाए गए है। इन लोगों में Air India के 5 पायलट भी शामिल हैं। ऐसे में कोरोना टेस्ट किट पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

क्या है मामला :

दरअसल, शनिवार को Air India के 5 पायलटों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। परंतु जब इन सभी का दोबारा टेस्ट लिया गया, उस रिपोर्ट में इनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। हालांकि, एहतियात बरतते हुए इन सभी पायलटों को प्राथमिकता के साथ दोबारा जांच की गई और जांच की रिपोर्ट में भी यह कोरोना पॉजिटिव नहीं पाएगा। वहीं, दो अन्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसीलिए, उन्हें फिलहाल क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। बता दें, कि Air India के इन 5 पायलटों की रविवार को पहली जांच करने पर इनकी रिपोर्ट में यह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से इनका परीक्षण लगातार किया गया, जिसमें इनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

बड़ा सवाल :

यदि यह पायलट कोरोना पॉजिटिव नहीं थे तो, अब सवाल यह उठता है कि, उनकी पहली जांच के दौरान इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव क्यों आई ? तो खबरों के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि RT-PCR टेस्ट के समय सभी पायलट एक लाइन में बैठे हुए थे और जिस किट के माध्यम से उन सभी की जांच हो रही थी, हो सकता है उसमें कोई कमियां हो, जिसके कारण पायलटों में कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण पाए गए और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। दरअसल, यह सभी पायलट और कर्मी 20 अप्रैल को चाइना से वापस आए थे। इसीलिए, ही इन में कोरोना होने की शंका के कारण इनका टेस्ट किया गया। इन सभी कर्मचारियों का टेस्ट मुंबई एयरपोर्ट पर ही किया गया था। जिसे BMC अधिकारियों को भेज दिया गया था।

भारत में कोरोना का हाल :

बता दें, भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। यह मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। वहीं, सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव के नए 1230 मामले सामने आए हैं। देश के कुछ राज्यों में कोरोना बहुत ही बड़े स्तर पर फैलता नजर आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT