80 domestic flights canceled
80 domestic flights canceled  Priyanka Sahu -RE
व्यापार

देश में घरेलू यात्राएं शुरु होते ही रद्द हो गईं 80 फ्लाइट

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलों की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को लगातार बढ़ाने का ऐलान किया जा रहा है। लॉकडाउन के बढ़ने के बावजूद जो कुछ एयरलाइन्स कंपनियों ने घरेलू हवाई यात्राओं को शुरू करने का फैसला लिया था जो, आज यानि 25 मई से शुरू होनी थी। परंतु यह क्या इनमे से कुछ हवाई यात्राएं तो शुरू होने से पहले ही रद्द कर दी गई है।

क्यों रद्द हुई घरेलू उड़ाने :

दरअसल, कुछ एयरलाइंस और प्राइवेट कंपनियों द्वारा इन घरेलू उड़ानों का संचालन करने का ऐलान किया था। जिसे देखते हुए यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे परंतु वहां से खुलने वाली 80-82 फ्लाइट को अचानक ही रद्द कर दिया गया था। इन यात्राओं के रद्द होने से एयरपोर्ट पर यात्री काफी परेशान और निराश हो गए हैं क्योंकि, उन्हें यात्राएं रद्द करने से पहले इस बारे में किसी प्रकार की कोई सूचना तक नहीं दी गयी।

हालांकि, अभी इन यात्राओं के रद्द होने का कोई मुख्य कारण सामने नहीं आया है। परंतु एयरलाइंस कंपनियों द्वारा बरती गई लापरवाही जरूर सामने आई हैं। यदि ये कंपनियां अपने ग्राहकों को पहले जानकारी मुहैया करा देते तो इतने यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती।

एयरपोर्ट पहुंच कर मिली सूचना :

खबरों के अनुसार, जब यात्री यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें तब ही एयरपोर्ट के स्टाफ की तरफ से फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिली। हालांकि, एयरलाइंस की तरफ से इस बरती गई लापारवाही को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इन फ्लाइटस में दिल्ली से पोर्ट ब्लेअर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर की सुबह की फ्लाइट और गुवाहाटी की फ्लाइट कैंसिल हुई है।

नहीं कर सकेंगे मिडिल सीट बुक :

उधर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई अब पूरी हो गई है। जिसके अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया है कि, कोई भी एयरलाइन्स कंपनी 10 दिन बाद से प्लेन में मिडिल सीट को बुक नहीं करा सकेगी। हालांकि, कोर्ट ने विमान कंपनियों को दस दिनों के लिए राहत दी है। इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार, सभी यात्रियों को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा। सभी यात्रियों के इंट्री व एग्जिट के समय एयरपोर्टों पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी यात्री के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना अनिवार्य है।

आज से फ्लाइट सेवा शुरू :

जानकारी के लिए बता दें, आज से पूरे देश में लॉकडाउन के बीच भी घरेलू उड़ानें शुरू की गयी हैं। इस दौरान देशभर से कुल 1050 फ्लाइटें ऑपरेट की जाएंगी। इन यात्राओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सभी एयरलाइन्स कंपनियों को यात्राओं का संचालन करने के इन गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। अन्यथा उन्हें यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT