दिखावे पर न जाएं, अपनी अक्ल लगाएं।
दिखावे पर न जाएं, अपनी अक्ल लगाएं। - Social Media
व्यापार

गांगुली के Fortune राइस ब्रान ऑयल विज्ञापन की किरकिरी के बाद एड ब्लॉक!

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • सोशल मीडिया पर पिटी भद्द

  • अडानी की कंपनी की किरकिरी

  • रोके दादा के 'सेहतमंद तेल' वाले एड

राज एक्सप्रेस। क्या आपको अडानी वाले फार्च्यून पर भरोसा करना चाहिये? आईसीसी प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के विज्ञापन के आधार पर जब बात अडानी के फार्च्यून पर भरोसे की आ गई तो कंपनी ने अपने विज्ञापन को रोक देने में ही अपनी भलाई समझी। कुछ प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन लिंक हट गए हैं तो कहीं पर दिख भी रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किरकिरी –

एक यूजर ने पूछा था शुड यू ट्रस्ट अडानीस फार्च्यून? (Should you trust Adani's Fortune?)। मतलब क्या आपको अडानी के भाग्य पर भरोसा करना चाहिए? सवाल के जवाब में धीर-गंभीर, मजेदार कमेंट्स के साथ कटाक्ष की बौछार में जब अडानी के फार्च्यून राइस ब्रान हेल्थ ऑयल (fortune rice bran health oil) की भद्द पिटी तो कंपनी बैकफुट पर आ गई। किसने क्या कहा आप खुद पढ़ें-

सत्य और विनम्रता व्रत की रक्षा के हितैषी नजर आ रहे एक यूज़र (Truth & Humility) ने जवाब दिया कि यह अडानी (विक्रेताओं) का भाग्य है ... हमारा नहीं ... यह खरीदारों के लिए दुर्भाग्य की बात होगी ।। Am@PareshaanNagrik ने ताकीद दी कि मुझे लगता है कि प्रत्येक को उन विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार होना चाहिए जिनका वे समर्थन करते हैं।

क्यों उठा मामला -

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अडानी कंपनी के विज्ञापन ट्विटरातियों की जद में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर कंपनी के उत्पादों की बुराई होने पर दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी Adani Wilmar बैक फुट पर दिखाई दी।

कंपनी ने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल (Fortune Rice Bran cooking oil) के उन सभी विज्ञापनों को ब्लॉक कर दिया जिसमें गांगुली दिखाई देते हैं।

क्रिएटिव एजेंसी सक्रिय –

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रांड की सेहत की देखभाल करने वाली क्रिएटिव एजेंसी Ogilvy and Mather ने मोर्चा संभाला है। एजेंसी इन परिस्थितियों से निपटने नए कैंपेन पर काम कर रही है। गांगुली पिछले साल जनवरी में Fortune Rice Bran ऑयल के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त हुए थे।

कर्ब योर हेल्दी ऑयल -

लॉकडाउन पीरियड के दौरान जारी विज्ञापन में गांगुली हार्ट (ह्रदय) की देखभाल के वादे के साथ ब्रांड के तेल की बेहतरी का दावा करते नजर आए थे। राज एक्सप्रेस ने तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंपनी के विज्ञापनों को तलाशा लेकिन अधिकांश जगहों पर कंपनी के गांगुली वाले विज्ञापन नजर नहीं आए। यूट्यूब के भी कई लिंक्स ने बाद में काम करना बंद कर दिया। कंपनी का विज्ञापन देखें –

Adani Wilmar भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी है। कंपनी सोयाबीन, सरसों, राइस ब्रान और मूंगफली तेल के अलावा Alife ब्रांड से साबुन और सैनिटाइजर भी बेच रही है।

विज्ञापन जगत के जानकारों के मुताबिक फॉर्च्यून ब्रांड को ग्राहकों के बीच विश्वास बहाली के लिए नया पैंतरा तलाशना होगा नहीं तो कंपनी के लिए स्थिति नुकसानदायक हो सकती है। भारत में तो कबीर वाणी प्रचलित ही है कि “उलटी मार कबीर की जो चित से दियो उतार।”

डिस्क्लेमर आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT