Adani Airports लगाएगा देश के और एयरपोर्ट्स के लिए बोली
Adani Airports लगाएगा देश के और एयरपोर्ट्स के लिए बोली Social Media
व्यापार

Adani Airports लगाएगा देश के और एयरपोर्ट्स के लिए बोली

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। Adani Group एक ऐसा नाम है जो इस साल की शुरुआत से कई मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में लगातार ही बना रहा है। जबकि, अब Adani Group का नाम किसी नई खबर को लेकर सामने आया है। जैसा कि, सभी जानते हैं कि, Adani Group और एयरपोर्ट का रिश्ता कई सालों पुराना है। बीते सालों में कई एयरपोर्ट की कमान 'अडानी ग्रुप' (Adani Group) की कंपनी 'अडाणी एयरपोर्ट्स' (Adani Airports) ने संभाली है। वहीँ, अब खबर आई है कि, आने वाले दिनों में Adani Group एक बार फिर एयरपोर्ट्स के लिए बोली लगा सकता है।

Adani Group संभालेगा एयरपोर्ट्स की कमान :

दरअसल, बीते सालों में Adani Group की कंपनी अडाणी एयरपोर्ट्स (Adani Airports) ने कई एयरपोर्ट्स की कमान संभाली है। वहीँ, अब Adani Airports जल्द ही और ज्यादा एयरपोर्ट्स के लिए बोली लगा सकती है। इस बारे में Adani Airports के CEO अरुण बंसल ने कंपनी की योजना को लेकर बताया है कि, 'कंपनी अपने एयरपोर्ट्स की संख्या को बढ़ाना चाहती है। अगले कुछ सालों में एक दर्जन से अधिक एयरपोर्ट्स के निजीकरण की उम्मीद है, और हम इनकी बोली में भाग लेंगे।'

एविएशन समिट में के दौरान कही ये बात :

Adani Airports के CEO अरुण बंसल ने सेंटर फॉर एविएशन समिट के दौरान बताया था कि, 'Adani Airports एक एविएशन इंस्टीट्यूट स्थापित करने पर काम कर रहा है। पहले चरण के तहत नवी मुंबई हवाई अड्डा दिसंबर 2024 तक ऑपरेशन (परिचालन) शुरू कर देगा। नवी मुंबई हवाई अड्डे के पहले चरण में यात्रियों को संभालने की क्षमता 2 करोड़ होगी।'

देश की सबसे बड़ी ऑपरेटर कंपनी :

बता दें, वर्तमान समय में भारत में Adani Airports को सबसे बड़े एयरपोर्ट ऑपरेटर के तौर पर पहचान मिली है। कंपनी फिलहाल देश के 7 एयरपोर्ट का संचालन कर रही है। कंपनी के पास मुंबई एयरपोर्ट के अलावा अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम जैसे 7 प्रमुख एयरपोर्ट हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT