अडानी ग्रीन एनर्जी बनी दुनिया की 15वीं सबसे मूल्यवान कंपनी
अडानी ग्रीन एनर्जी बनी दुनिया की 15वीं सबसे मूल्यवान कंपनी Social Media
व्यापार

इस मार्केट कैप के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी दुनिया की 15वीं सबसे मूल्यवान कंपनी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कई बार शेयर मार्केट में ऐसा माहौल देखने को मिलता है कि, पूरा मार्केट डाउन है, लेकिन फिर भी कुछ कंपनियों के शेयर में काफी बढ़त दर्ज होती है। ऐसा ही कुछ गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों के साथ भी हुआ है। इसी की बदौलत अब भारत के अरबपतियों में शुमार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की एक कंपनी का मार्केट कैप ने एक नया आंकड़ा छू लिया हैं। बताते चलें, इस आंकड़े को छूने वाली यह अडानी ग्रुप की पहली कंपनी है।

गौतम अडानी की कंपनी का मार्केट कैप :

पिछले साल देश के लगभग सभी बड़े कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि, इस दौरान भी देश के कुछ दिग्गज कारोबारी ऐसे थे, जिनकी कंपनी ने भरपूर लाभ कमाया है। ऐसा कंपनी के शयरों में होने वाली उठापटक के कारण। वहीं, अब आज मार्केट में गिरावट के बाद भी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अडानी की एक कंपनी का मार्केट कैप इस कदर बढ़ा है कि, मंगलवार को गौतम अडानी की अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का मार्केट कैप कारोबार के दौरान तीन लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। बता दें, पिछले तीन साल में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने 4,800 गुना रिटर्न दिया है।

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर :

आज यानी मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में दर्ज हुई बढ़त के बाद ट्रेडिंग के दौरान 1,919 रुपये पर पहुंच गए। मार्केट के अंत में कंपनी के शेयर 4.31% तेजी के साथ 1,906.80 रुपये पर बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) ने दिसंबर में Buy रेटिंग के साथ इस स्टॉक का कवरेज शुरू किया था। Ventura ने इस स्टॉक को 2,810 रुपये का टारगेट दिया है जो अगले 24 महीने में हासिल हो सकता है। इस बढ़त के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 298,226.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और कंपनी देश की 15वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

इन कंपनियों से निकली आगे :

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप इस कदर बढ़ गया है कि, कंपनी ने अब बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro), आईटीसी (ITC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाइटन कंपनी (Titan Company) जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है। बताते चलें, 'अडानी ग्रीन एनर्जी' भारत की सबसे बड़ी रिएन्यूबल एनर्जी कंपनी है। इसका वर्तमान प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 13,990 मेगावॉट है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT