Adani Group बना रहा Air Works Group में निवेश की योजना
Adani Group बना रहा Air Works Group में निवेश की योजना Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Adani Group बना रहा Air Works Group में निवेश की योजना

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ महीनों से गौतम अडानी का नाम लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। कभी उनकी नेटवर्थ घटने के लिए तो कभी बढ़ने के चलते। इसके अलावा अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्वामित्व वाली अलग-अलग कंपनियां भी चर्चा में नजर आ रही है। हालांकि, यह कंपनियां चर्चा में शेयर मार्केट में हो रही उठा पटक के चलते है या फिर किसी न किसी नई डील के चलते। वहीं, अब गौतम अडानी का अडानी ग्रुप (Adani Group) भारत के सबसे बड़े इंडिपेंडेंट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस मरम्मत और ओवरहाल (MRO) ऑर्गेनाइजेशन एयर वर्क्स ग्रुप (Air works group) में निवेश करने का मन बना रहा है।

Adani Group बना रहा निवेश का मन :

दरअसल, वर्तमान समय में गौतम अडानी का अडानी ग्रुप (Adani Group) देशभर के सात हवाई अड्डों का प्रबंधन देखता है। वहीं, अब अपने सिविल एविएशन पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के मकसद से Adani Group भारत के सबसे बड़े इंडिपेंडेंट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस मरम्मत और ओवरहाल (MRO) ऑर्गेनाइजेशन एयर वर्क्स ग्रुप (Air Works Group) में निवेश करने की योजना बना रहा है। इस मामले में खुलासा एक रिपोर्ट के माध्यम से हुआ है।

एयर वर्क्स से जुड़ी जानकारी :

जानकारी के लिए बता दें, एयर वर्क्स ग्रुप (Air Works Group) की सर्विसेज के तहत लुफ्थांसा, टर्किश एयरलाइंस, फ्लाईदुबई, एतिहाद और वर्जिन अटलांटिक सहित एक दर्जन से अधिक विदेशी एयरलाइन कंपनियां कवर होती हैं। जबकि, वर्क्स सर्विस कंपनी IndiGo, GoAir और IndiGo, GoAir और भारतीय नौसेना एयरक्राफ्ट की मेंटनेंस और रखरखाव करने का काम भी करता है। ज्यादा विस्तार से जानें तो, एयर वर्क्स ग्रुप देश में परिचालन करने वाले विदेशी यात्री और कार्गो वाहक के लिए ट्रांजिट या लाइन रखरखाव सर्विसेज देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

गौरतलब है कि, इससे पहले अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 27 मई 2022 को कृषि ड्रोन स्टार्टअप जनरल एरोनॉटिक्स में भी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT