Adani Group ने बनाया ट्रैवल बिजनेस में कदम रखने का मन
Adani Group ने बनाया ट्रैवल बिजनेस में कदम रखने का मन Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Adani Group ने बनाया ट्रैवल बिजनेस में कदम रखने का मन, Tata को देगा टक्कर

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज भारत में कई बहुचर्चित कंपनियां ऐसी हैं जो, लगातार हर क्षेत्र में अपने कदम ज़माने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों में भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की कंपनी 'अडानी ग्रुप' (Adani Group) भी शामिल है। आज भारत में TATA कंपनी का नाम सबसे बहुचर्चित कंपनियों में शुमार है। जिसे अडानी ग्रुप (Adani) ने सीधी टक्कर देने की ठान ली है। इसलिए ही Adani Group ने अब ट्रैवल बिजनेस में अपने कदम रखने का मन बना लिया है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बड़ा ऐलान किया है।

Adani Group रखेगा ट्रैवल बिजनेस में कदम :

दरअसल, आज देश की बड़ी सभी कंपनियां लगातार अलग अलग क्षेत्रों में अपने कदम बढ़ाती ही चली जा रही है। वह किसी एक फील्ड में सिमट कर नहीं रहना चाहती है, इसलिए हर क्षेत्र में अपना हाथ आजमा रही है। इसी कड़ी में गौतम अडानी का Adani Group अब ट्रैवल बिजनेस में अपने कदम रखने जा रहा हैं। इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड (Cleartrip) में हिस्सेदारी करने की घोषणा भी की है। हालांकि, अब तक इस डील से जुड़ी कोई बहुत खास जानकारी सामने नहीं आई है कि, यह डील कितने में होंगी और कब तक पूरी होगी। कंपनी ने सौदा राशि का खुलासा नहीं किया। बताते चलें, क्लियरट्रिप दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप (Flipkart Group) का ही एक हिस्सा है।

Adani Group को होगा सीधा फायदा :

Adani Group ने बताया कि, 'कंपनी ने यह हिस्सेदारी प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से उपभोक्ताओं को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने लिए की है। हम क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में निवेश कर रहे है। यह ऑनलाइन ट्रैवल (ओटीए) मंच है और घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप का हिस्सा है।' हालांकि, ऐसा माना जा रहा है यह डील अगले महीने यानी नवंबर तक पूरी हो जाएगी। इस डील के पूरा होते ही इसका सीधा फायदा Adani Group को सुपरएप और एयरपोर्ट मैनेजमेंट बिजनस में मिलेगी। क्योंकि, ये सभी जानते है कि, Adani Group आज भारत में एयरपोर्ट संचालन के लिए काफी जाना जाता है।

Adani Group का कहना :

Adani Group का कहना है कि, 'पैसेंजर्स की संख्या कोरोना पूर्व के स्तर के करीब पहुंच चुकी है। इस निवेश से अडानी ग्रुप और फ्लिपकार्ट ग्रुप के बीच पार्टनरशिप बढ़ेगी। क्लियरट्रिप प्लेटफॉर्म सुपरएप का हिस्सा होगा। फ्लिपकार्ट ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट ने देश में सबसे बड़े वेयरहाउस बनाने के लिए अप्रैल में अडानी ग्रुप के साथ एक समझौता किया था। अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड मुंबई में 534,000 स्क्वायर फीट का फुलफिलमेंट सेंटर बना रही है जिसका आकार 11 फुटबॉल फील्ड्स के बराबर है। वह इसे लीड पर फ्लिपकार्ट को देगी। इस साल अडानी की नेटवर्थ में 121 फीसदी उछाल आया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT