Hindenburg रिपोर्ट का पड़ रहा Adani Group पर बुरा असर
Hindenburg रिपोर्ट का पड़ रहा Adani Group पर बुरा असर Social Media
व्यापार

Hindenburg रिपोर्ट का पड़ रहा Adani Group पर बुरा असर, सभी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट

Kavita Singh Rathore

Adani Enterprises Shares : हाल ही में देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मार्केट में अपना FPO उतारा था। जिसका कल आखिरी दिन था और इस FPO को निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उसके बाद भी आज कंपनी के शेयर में भरी गिरावट दर्ज हुई है। इसका एक बड़ा कारण पिछले दिनों सामने आई Hindenburg द्वारा जारी की गई रिपोर्ट भी है। इस रिपोर्ट के चलते गौतम अडानी की मुश्किलें काफी बढ़ती नजर आ रही हैं।

Adani Enterprises के शेयर में आई गिरावट :

दरअसल, आज देश का बजट लागू हुआ। जिसके बाद शेयर मार्केट में काफी तेजी दिखाई दी। इसके बाद भी शेयर बाजार में आज Adani Group की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज काफी गिरावट दर्ज हुई है। जी हां, मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बढ़त के साथ बंद होने के बाद भी आज कंपनी के शेयर में 25% से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को बजट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.27% या कहें 162.43 रुपये बढ़कर 59,712.33 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 60,773.44 अंक तक और न्यूनतम 58,816.84 अंक तक भी नजर आया।

Adani Group की कंपनी के शेयर :

बताते चलें, Hindenburg रिपोर्ट का Gautam Adani के Adani Group पर बुरा असर पड़ता नजर आ रहा है। उनके ग्रुप की कोई सी भी कंपनी हो सबके शेयर में गिरावट दर्ज होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में -

  • Adani Enterprises के शेयर में आज यानी बुधवार को 28.45% की गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर 846.30 रुपये के नुकसान के साथ 2128.70 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर न्यूनतम 1942 रुपये तक गिरे।

  • Adani Ports के शेयर में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी के शेयर 19.69% यानी 120.65 रुपये की गिरावट दर्ज करते हुए 492.15 रुपये पर बंद हुए।

  • Adani Power के शेयर में दर्ज हुई गिरावट के बाद आज लोअर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 4.98% यानी 11.15 रुपये की गिरावट दर्ज होते हुए 212.75 रुपये पर बंद हुए।

  • Adani Transmission के शेयर में आज 2.46% की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर 43.70 रुपये गिरकर 1730.25 रुपये पर बंद हुए।

  • Adani Green के शेयर 5.78 फीसदी या 70.70 रुपये टूटकर 1153.35 रुपये पर बंद हुआ।

  • Adani Total Gas के शेयर की बात करें, तो यह शेयर 10% के लोअर सर्किट या 211.25 रुपये के नुकसान के साथ 1901.65 पर बंद हुआ।

  • Adani Wilmar का शेयर 5% के लोअर सर्किट या 23.30 रुपये गिरकर 443.60 रुपये पर बंद हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT