gautam adani
gautam adani Raj Express
व्यापार

अमीरों की सूची में एशिया में दूसरे स्थान पर पहुंचे अडाणी, पहले स्थान पर अंबानी पूर्ववत काबिज

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के तमाम अरबपतियों में 2023 में अब तक सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी हिंडनबर्ग के असर से उबरते हुए एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान होने का रुतबा फिर से वापस पा लिया है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आने के बावजूद वे फिर से इस पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चीनी अरबपति को पछाड़ कर एशिया के दूसरे अमीर व्यक्ति की हैसियत हासिल की है। एक ओर जहां कारोबारियों की लिस्ट में गौतम अडानी ने वापसी की है, तो वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जो बीते कुछ समय में टाप-50 लिस्ट से बाहर हो गए थे, उन्होंने एक बार फिर से इसमें एंट्री ले ली है।

वैश्विक सूची में 20वें स्थान पर गौतम अडाणी

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के शेयरों में बीते शुक्रवार को गिरावट आने के चलते उनकी नेटवर्थ 8.90 मिलियन डॉलर घटकर 63.9 अरब डॉलर रह गई थी। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इतनी संपत्ति के साथ वे अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर से 20वें पायदान पर पहुंच गए थे। उन्होंने पहले इस नंबर पर मौजूद चीन के अरबपति झोंग शानशान को पीछे छोड़ते हुए टाप-10 अरबपतियों में फिर एंट्री की। बता दें कि चीन के झोंग शानशान की संपत्ति में 1.20 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 63.5 अरब डॉलर रह गया। इतनी संपत्ति के साथ वह 21वें पायदान पर आ गए।

दुनिया में 11वें एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी

अरबपतियों की सूची में हुए इस फेरबदल के साथ ही एशिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी झोंग शानशान का कद घटा है और इसका सीधा फायदा गौतम अडाणी को हुआ है। एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनकर उन्होंने संपत्ति में नुकसान के बावजूद अपना खोया हुआ रुतबा एक बार फिर वापस पाने में सफलता पाई हैय़। गौरतलब है कि भारतीय अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर इंसान के पद पर काबिज हैं। अंबानी की नेटवर्थ 96.4 अरब डॉलर रुपये है और इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं।

एलन मस्क दुनिया नंबर-एक अमीर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने अपना दबदबा कायम रखा है। 224 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। लिस्ट में दूसरे पायदान पर 191 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं, जबकि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर 163 अरब डॉलर के साथ अमेजन के जेफ बेजोस हैं। 130 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स चौथे और 127 अरब डॉलर की संपत्ति लेकर लैरी एलिसन पांचवें पायदान पर हैं।

अमीरों की लिस्ट में 49वें नंबर पर पहुंचे पुतिन

दुनिया के टाप-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल अन्य अरबपतियों में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 120 अरब डॉलर है। इसके अलावा सातवें पायदान पर 17 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी पेज हैं, आठवें स्थान पर 112 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ स्टीव बाल्मर हैं। नौंवे स्थान पर 111 अरब डॉलर के साथ सर्गेई ब्रिन और 10वें पायदान पर 110 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग का नाम शामिल है। एक ओर जहां कारोबारियों की लिस्ट में गौतम अडाणी ने वापसी की है, तो वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जो बीते कुछ समय में टाप-50 लिस्ट से बाहर हो गए थे, उन्होंने एक बार फिर से इसमें एंट्री ले ली है। व्लादिमिर पुतिन के पास 29 अरब डॉलर की संपत्ति है और इतनी नेटवर्थ के साथ वे अब अमीरों की लिस्ट में 49वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT