Adani Total Gas ने घटाई कीमत
Adani Total Gas ने घटाई कीमत Raj Express
व्यापार

Adani Total Gas ने घटाई कीमत, CNG-PNG की नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां, पिछले साल में पेट्रोल-डीजल, CNG और PNG की कीमतें बढ़ी ही हैं। वहीँ, इस साल अदाणी ग्रुप (Adani group) की कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas) की CNG (Compression Natural Gas) और PNG (Piped Natural Gas) की कीमतों में आज कमी दर्ज हुई है। क्योंकि, आज शनिवार को कंपनी ने कीमत घटाने का ऐलान कर दिया है।

CNG और PNG की कीमतें घटी :

दरअसल, देश में बढ़ती महंगाई के बीच आज शनिवार को अदाणी ग्रुप (Adani group) की ईंधन कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas) ने CNG औप PNG की कीमत घटाकर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इन कटौती के तहत कंपनी ने CNG की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पाइप रसोई गैस की कीमत में 5.06 रुपये प्रति SCM तक की कटौती की है। इसके अलावा बता दें, सरकार द्वारा बीते दिनों नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए इस्तेमाल होने वाले नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है। इसी मंजूरी के चलते CNG और PNG की कीमतों को एक दायरे में रखने के लिए सीमा तय की गई घटाई गई।

Adani Total Gas का बयान :

जानकारी के लिए बता दें, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) अदाणी ग्रुप और फ्रांस की दिग्गज कंपनी टोटल एनर्जी (Total Energies) का एक सिटी गैस ज्वाइंट वेंचर है। Adani Total Gas जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, "कंपनी ने प्राकृतिक गैस की घटी हुई कीमतों का लाभ उपभोक्ताओं को देने का फैसला किया है। अडाणी टोटल गैस लिमिटेड भारत सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करती है। पाइप रसोई गैस यानी पीएनजी के दाम वड़ोदरा, अहमदाबाद और गुजरात के अन्य शहरों में घटाए गए हैं। कंपनी ने नेचुरल गैस की कीमत 8.57 डॉलर प्रति mmBtu से घटाकर 6.5 डॉलर करने का फैसला किया है।"

इन शहरों के नाम शामिल :

उत्तर प्रदेश के खुर्जा और हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल में पीएनजी की कीमतों में कमी की गई है। कुल मिलाकर सीएनजी के दाम 21 शहरों में घटाए गए हैं। इस लिस्ट में गुजरात के वडोदरा से लेकर तमिलनाडु के कुड्डालोर, राजस्थान के उदयपुर और मध्य प्रदेश के भिंड आदि शहर शामिल हैं। आज हुई कटौरी के बाद नई कीमतें आज राज 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी। यह कीमतें कुछ इस प्रकार होगी -

  • PNG (करों को छोड़कर) की कीमत अब 51.90 रुपये से घटकर 46.84 रुपये प्रति scm हो जाएगी।

  • अहमदाबाद में CNG की कीमत 73.29 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जो पहले 79.33 रुपये थी।

  • अहमदाबाद में PNG की कीमत 53.90 रुपये से घटकर अब 49.83 रुपये प्रति scm होगी।

  • वडोदरा में CNG की कीमत 72.03 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT