Adani's emphasis on green energy
Adani's emphasis on green energy Raj Express
व्यापार

कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए अगले दस सालों में ग्रीन एनर्जी पर 100 अरब डॉलर निवेश करेंगे अडाणी

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • अडाणी समूह ने 2030 तक 100 मिलियन पेड़ लगाने का भी संकल्प लिया है।

  • अडाणी की 5 कंपनियों का लक्ष्य 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य पर लाना है।

  • देश को कार्बन उत्सर्जन मुक्त बनाने का लक्ष्य 2070 तय किया गया है।

राज एक्सप्रेस । मशहूर कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की बंदरगाहों, ऊर्जा, सीमेंट और बिजली समेत कई अन्य क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है। अहमदाबाद स्थित अडाणी समूह ने आज अपने एक बयान में बताया है कि उसने 2030 तक 100 मिलियन पेड़ लगाने का भी संकल्प लिया है। अडाणी समूह अगले 10 सालों में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने पर कुल 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। अडाणी समूह की पांच कंपनियों का लक्ष्य 2050 तक कार्बन उत्सर्जन स्तर को शून्य पर लाना है।

अडाणी समूह की सभी सेक्टर्स में मौजूदगी

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद स्थित अडाणी समूह की बंदरगाहों, ऊर्जा, सीमेंट और बिजली सहित कई अन्य क्षेत्रों में मजबूत मौजूदगी है। अडाणी समूह ने एक बयान में कहा है कि उसके लिए पर्यावरण सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक रहा है। इस लिए समूह ने 2030 तक 100 मिलियन पेड़ लगाने का संकल्प किया है। अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स ने 2050 तक कार्बन उत्सर्जन से मुक्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

ऊर्जा भंडारण प्रौद्योकियों पर निर्भरता बढ़ाई

इसके विपरीत, देश को कार्बन उत्सर्जन मुक्त बनाने का लक्ष्य 2070 तय किया गया है। समूह ने अपने बयान में कहा कि पोर्टफोलियो व्यवसाय सक्रिय रूप से नवीकरणीय ऊर्जा की सोर्सिंग कर रहे हैं, आपरेशनों में बिजली का प्रयोग बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही तेजी से जैव ईंधन को अपना रहे हैं। इसके साथ ही ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकियों पर निर्भरता बढ़ा रहे हैं। समूह की कुछ पहलों में हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक ट्रक का विकास और गुजरात में हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र का विकास शामिल है।

हरित हाइड्रोजन का उपयोग बढ़ाने का प्रयास

हरित हाइड्रोजन का उपयोग संभव बनाने के लिए बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा और एंड-टू-एंड ईपीसी क्षमता के साथ पूरी तरह से एकीकृत विनिर्माण में अडाणी के ट्रैक रिकॉर्ड और सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने की वजह से इसकी कीमत को कम करने में सहायता मिली है। कंपनी खनन में लाजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक ट्रक विकसित करने के लिए अशोक लीलैंड और बैलार्ड पावर के साथ एक करार किया है। हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक ट्रक का लॉन्च इस साल निर्धारित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT