Adani Wilmar ने कई ब्रांड खरीद खुद को बनाया फूड बिजनेस में मजबूत
Adani Wilmar ने कई ब्रांड खरीद खुद को बनाया फूड बिजनेस में मजबूत Social Media
व्यापार

Adani Wilmar ने कई ब्रांड खरीद खुद को बनाया फूड बिजनेस में मजबूत

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जब भी किसी कंपनी को अपने द्वारा बनाई गई योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है तो वह कुछ राशि का निवेश कर उस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर लेती है। इस प्रकार वह दोनों कंपनियां मिलकर उस योजना पर कार्य करती हैं। पिछले कुछ समय में कई सैक्टर की कंपनियां विलय करने के मामले में आगे आई हैं। इसी कड़ी में अब देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) के अडाणी ग्रुप की बहुचर्चित FMCG कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने फूड बिजनेस में खुद को मजबूत बनाने के लिए कई ब्रांड खरीद लिए है।

Adani Wilmar ने ख़रीदे कई ब्रांड्स :

दरअसल, कई बार या तो कंपनियां अपनी योजना हेतु विलय करती है या किसी दूसरी कंपनी और ब्रांड को खरीद ही लेती है। यह दूसरा सत्ता अपनाते हुए FMCG कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने फूड बिजनेस में खुद को मजबूर बनाने के मकसद से McCormick Switzerland GMBH से कोहिनूर (Kohinoor) समेत कई फेमस ब्रांड्स को खरीद लिया हैं। इस मामले में आज कंपनी ने घोषणा कर जानकारी दी है। हालांकि, इसके अलावा यह डील कितने में हुई इस बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

कंपनी का बड़ा फायदा :

बताते चलें, इस डील से होने वाले फायदों में कंपनी को एक बड़ा फायदा यह होगा कि, इस डील के चलते Adani Wilmar को कोहिनूर बासमती चावल के साथ ही देशभर में कोहिनूर ब्रांड के मसालों और मील पोर्टफोलियो में शामिल ‘रेडी टू कुक’ और ‘रेडी टू ईट’ के एक्सक्लूसिव राइट्स भी मिल जाएंगे। इसके अलावा कंपनी को कई और फायदे होंगे। जैसे- अडानी ग्रुप द्वारा कोहिनूर के घरेलू ब्रांड पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के बाद Adani Wilmar की फूड FMCG कैटेगरी में लीडरशिप पोजिशन मजबूत होगी। बता दें, कोहिनूर ब्रांड के पोर्टफोलियो में प्रीमियम बासमती चावल का ब्रांड कोहिनूर (Kohinoor), चावल का एक और ब्रांड चारमीनार (Charminar) और होरेका (HORECA) (होटल, रेस्टोरेंट और कैफे) सेग्मेंट का ब्रांड ट्रॉफी (Trophy) शामिल है।

CEO और MD का कहना :

Adani Wilmar के CEO और MD अंग्शु मलिक (Angshu Mallick) ने फॉर्च्यून परिवार (Fortune Family) में कोहिनूर ब्रांड का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि, 'यह अधिग्रहण हायर मार्जिन वाले ब्रांडेड स्टेपल्स व फूड प्रोडक्ट्स सेगमेंट में पोर्टफोलियो के विस्तार की कंपनी की बिजनेस स्ट्रैटजी के अनुरूप है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT