इस तारीख को मार्केट में अपना IPO लेकर उतरेगी 'Adani Wilmar'
इस तारीख को मार्केट में अपना IPO लेकर उतरेगी 'Adani Wilmar'  Scioal Media
व्यापार

इस तारीख को मार्केट में अपना IPO लेकर उतरेगी 'Adani Wilmar'

Author : Kavita Singh Rathore

Adani Wilmar IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। पिछले साल से ही मार्केट में IPO की झड़ी लगी हुई है। इसी कड़ी में Fortune ब्रैंड मान से खाने का तेल निर्मित करने वाली कंपनी 'अडानी विल्मर' (Adani Wilmar) पिछले कुछ समय से अपना IPO बाजार में उतारने की तैयारी कर रही थी जिसके लिए कंपनी को SEBI से मंजूरी भी मिल चुकी है। वहीं, कंपनी ने अपने IPO को लांच करने की तारीख की जानकारी दी है।

Adani Wilmar लाएगी अपना IPO :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों Adani Wilmar को अपना IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी मिल चुकी है। इस मंजूरी के बाद अब Adani Wilmar अपना IPO 27 जनवरी को लांच कर सकती है। इस IPO की रकम 5000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें, Adani Wilmar गौतम अडानी के अडानी ग्रुप और सिंगापुर के Wilmar ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है।

Adani Wilmar का IPO :

बताते चलें, Adani Wilmar अपने IPO के लिए इंवेस्टमेंट बैंकर और लीगल एडवाइजर की नियुक्ति पहले ही कर चुकी थी। कंपनी ने अपने इस प्रस्तावित IPO के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी JP Morgan और कोटक महिंद्रा कैपिटल को सौंपी है और यही इस IPO के लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। जानकारी तो यह भी सामने आई थी कि, JP Morgan और कोटक महिंद्रा कैपिटल इस IPO के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टास (draft red herring prospectus) पर काम कर रही थी। बता दें, मार्केट में Adani Wilmar कंपनी रुचि सोया, HUL, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देती हैं। कंपनी अपना IPO भी ऐसे समय में लांच करने जा रही है जब कंज्यूमर्स के बीच ब्रांडेड और पैकेज्ड फूड का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।

4500 करोड़ जुटाने की तैयारी :

ख़बरों की मानें तो, कंपनी का इश्यू 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। हालांकि, हर IPO तीन दिवसीय होता है। उन्हीं की तरह यह भी होगा। इस मामले कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, 'एंकर इनवेस्टर्स के लिए कंपनी का इश्यू 25 जनवरी को खुलेगा। Adani Wilmar शुरुआत में इश्यू के जरिए 4500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में थी। बाद में कंपनी ने इसे घटाकर 3600 करोड़ रुपए कर दिया। यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। कंपनी सिर्फ जनरल कॉरपोरेट के कामकाज के लिए शेयर बेचेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT