Adani Wilmar IPO
Adani Wilmar IPO Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

Adani Wilmar कर रहा IPO लाने की तैयारी, अडानी ग्रुप सातवीं कंपनी होगी लिस्ट

Author : Kavita Singh Rathore

Adani Wilmar IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती है तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, चर्चा है कि, Fortune ब्रैंड मान से खाने का तेल निर्मित करने वाली कंपनी 'अडानी विल्मर' (Adani Wilmar) अपना IPO लेकर बाजार में उतरने की तैयारी में जुटी है और कंपनी के इस IPO की रकम 5000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Adani Wilmar कर रहा IPO लाने की तैयारी :

दरअसल, Adani Wilmar कंपनी मार्केट में अपना IPO उतारने की तैयारी में है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने IPO के लिए इंवेस्टमेंट बैंकर और लीगल एडवाइजर की नियुक्ति भी कर ली है। इसके अलावा Adani Wilmar ने अपने इस प्रस्तावित IPO के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी JP Morgan और कोटक महिंदा कैपिटल को सौंपी है और यही इस IPO के लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। जानकारी तो यह भी है कि, JP Morgan और कोटक महिंद्रा कैपिटल ने इस IPO के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टास (draft red herring prospectus) पर काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन यह सारी जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Adani Wilmar एक ज्वाइंटवेंचर :

बताते चलें, Adani Wilmar एक ज्वाइंटवेंचर है। जो, Adani Wilmar, Adani Enterprises Ltd और Wilmar International Ltd के बीच मिलकर बनी है। in सभी को समान हिस्सेदारी प्राप्त है। खबरों को मानें तो, इस IPO के तहत शेयरों के फ्रेश इश्यू और JV partners के शेयरों की बिक्री दोनों तरीकों से पूंजी जुटाने का प्रस्ताव है, लेकिन फ़िलहाल इस बारे में केवल विचार ही किया गया है, अंतिम फैसला लेना अभी बाकी है। बताते चलें, पिछले कुछ महीनों में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO को मार्केट में उतारकर पूंजी जुटी है। इतना ही नही इन IPO में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन भी देखने को मिला हैं।

अडानी ग्रुप की यह कंपनियां हुई अब तक लिस्ट :

यदि कंपनी अपना IPO लेकर मार्केट में उतरती है और सफलता हासिल करती है तो, Adani Wilmar मार्केट में लिस्ट होने वाली अडानी ग्रुप की सातवीं कंपनी बन जाएगी। जबकि इससे पहले तक अदानी ग्रुप की अन्य 6 कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं। इन कंपनियों में अडानी Adani Enterprises, Adani Ports and Special Economic Zones Ltd, Adani Transmission Ltd, Adani Power Ltd, Adani Total Gas Ltd और Adani Green Energy Ltd का नाम शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT