Air India के बोलीदाताओं के नाम किए गए शॉर्ट लिस्ट
Air India के बोलीदाताओं के नाम किए गए शॉर्ट लिस्ट Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Air India के बोलीदाताओं के नाम किए गए शॉर्ट लिस्ट, बाकी की बोलियां खारिज

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। 69 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्ज तले दबी भारत की सरकारी क्षेत्र की हवाई सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनी Air India नुकसान के चलते बिकने की कगार पर आ चुकी है। जिसके लिए पिछले दिनों बोली की प्रक्रिया चालू थीं। बहुत समय नुकसान के चलते ही केंद्र सरकार ने Air India एयरलाइन को बेचने की योजना बनाई थी। जिसके लिए 14 दिसंबर 2020 तक (बोलियों का अंतिम दिन) के लिए बोलियां लगाई जा रही थी। वहीं, अब लगाई गई सभी बोलियों में से बहुत सी बोलियां खारिज कर दी गई हैं। बाकी अब कुछ ही नाम बोली लगाने वालों की लिस्ट में रह गए हैं।

बोलियों के नाम हुए शॉर्ट लिस्ट :

दरअसल, हाल ही में सरकारी विमानन कंपनी Air India की बोलियाँ पूरी होने के बाद खरीदारों के नाम को शॉर्ट लिस्ट किया गया है ,अब यह लिस्ट सामने आ चुकी है और इस लिस्ट में Air India को खरीदने की सिर्फ भारत का बहुत बड़ा समूह Tata Group (टाटा ग्रुप) और हवाई सेवा पर्दाता कंपनी SpiceJet के नाम ही शेष रह नए हैं। इनके अलावा लगाई गई बाकी की सभी बोलियों को खारिज कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी इस प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों से मिली है। इन्हीं सूत्रों से यह बात भी सामने आई है कि, Air India को खरीदने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) के स्तर पर कई बोलियां मिली थीं। मूल्यांकन होने पर इनमें से ज्यादातर को खारिज कर दिया गया।

दीपम के सचिव ने दी थी जानकारी :

दीपम के सचिव तुहिन कांता पांडे ने हाल में जानकारी देते हुए बताया था कि, 'Air India में रणनीतिक विनिवेश के लिए कई एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मिले हैं। पात्रता एवं अन्य मानकों पर परखने के बाद इन पर निर्णय होगा।' बताते चलें, Air India में विनिवेश की प्रक्रिया को दो चरणों में बांट दिया गया है।

  • पहले चरण में इच्छुक बोलीकर्ताओं से EOI मंगाए गए हैं।

  • दूसरे चरण में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) और पारदर्शी तरीके से बोली की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

इन लोगों ने भी लगाई थी बोलियाँ :

बताते चलें, Air India को खरीदने के लिए के लिए देशभर से लोगों ने बड़ी-बड़ी कंपनियों ने बोलियाँ लगाई थी, जिनमें से कई प्रमुख नाम ये हैं -

  • Air India को खरीदने के लिए Air India के hi 209 कर्मचारियों ने एकसाथ मिलकर बोली लगाई थी। अगर Air India की भागडोर उन्हें मिलजाती तो इतिहास में पहली बार ऐसा होता कि, कंपनी के ही कर्मचारियों ने बोली लगाकर कंपनी हासिल की हो।

  • डनलप और फाल्कन टायर्स के एस्सार ने भी बोली दर्ज कराई थी। जिसे अब इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

  • पवन रुइया ने भी Air India को खरीदने के लिए बोली लगाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT