Air India canceled Oman and Saudi Arabia flights
Air India canceled Oman and Saudi Arabia flights Social Media
व्यापार

Air India ने ओमान और सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट्स की रद्द

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी ही था इसी बीच अब ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन मिलने से सनसनी फैल गई है। पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर खौफ और भी ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच, अब केंद्र सरकार के आदेश पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बार फिर कुछ हवाई यात्राओं को रद्द करने का फैसला किया था। वहीं, अब भारत की सरकारी क्षेत्र की हवाई सेवा प्रदाता कंपनी Air India ने भी तत्काल प्रभाव से ओमान और सऊदी अरब जाने वाली अपनी सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।

Air India की फ्लाइट्स रद्द :

दरअसल, किंगडम द्वारा 'नवीकरणीय सप्ताह' के लिए अपनी सभी इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला किया है। इसी के चलते ही Air India ने भी यूरोपीय देशों को जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इसके अलावा Air India ने ओमान से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर भी रोक लगा दी है। बता दें, सऊदी अरब द्वारा हफ़्तेभर के लिए अपनी जमीन और बंदरगाह बंद कर दिए हैं। Air India ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन मिलने से खलबली मची हुई है।

अन्य भारतीय उड़ाने भी हुईं रद्द :

खबरों की मानें तो, एक सप्ताह के लिए रद्द की गई यह फ्लाइट्स फिलहाल 31 दिसंबर तक के लिए लगाया गया है, लेकिन इनकी समय अवधि हालातों को देखते हुए बढ़ाई भी जा सकती है। बता दें, जेद्दाह और रियाद से हैदराबाद और अन्य भारतीय शहरों की विभिन्न उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। ये रोक तब लगाई गई जब भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स पूरी तरह बुक थीं। Air India के एक अधिकारी ने बताया , 'जबतक उड़ान की अनुमति बहाल नहीं हो जाती, सभी उड़ानें रद्द रहेंगी।'

गौरतलब है कि, सऊदी अरब द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध का देश में रह रहे NRI पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ा है। क्योंकि, सऊदी अरब पहले से ही दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT