Air India issued instructions for UAE passengers
Air India issued instructions for UAE passengers Social Media
व्यापार

Air India ने जारी किये UAE जाने वाले यात्रियों के लिए निर्देश

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब धीरे-धीरे हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। हालांकि, कुछ समय पहले तक सिर्फ घरेलू यानि नेशनल उड़ानें ही शुरू की गईं थीं, लेकिन अब कई इंटरनेशनल उड़ानें भी शुरू कर दी गईं हैं। इसी बीच सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने वाले यात्रियों के लिए निर्देश जारी किये हैं।

लॉकडाउन के चलते यात्राएं रहीं रद्द :

दरअसल, मार्च से ही पूरे देश में लागू हुए लॉकडाउन के चलते सभी तरह की हवाई (नेशनल और इंटरनेशनल) और ट्रेन यात्राएं रद्द कर दी गई थीं। वहीं, अब कई यात्राएं शुरू होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए भी यात्रा शुरू कर दी हैं, परंतु संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने वालों को एयरलाइन की तरफ से जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उनके के तहत सभी यात्रियों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य है। यानि जो भी यात्री एयरलाइन में सफर करेगा उसे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आना अनिवार्य है लेकर ही यात्रा करने मिलेगा।

96 घंटे से पहले की रिपोर्ट नहीं होगी मान्य :

बताते चलें, दिशानिर्देशों के मुताबिक, एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा जारी किए दिशा निर्देशों के अनुसार, 12 साल व उससे ज्यादा आयु से लोगों को यात्रा करने से पहले अपनी वैध नेगेटिव कोविड-19 PCR टेस्ट रिपोर्ट विमानन कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है। एक बात का ध्यान रखें वेबसाइट पर अपलोड की जाने वाली टेस्ट रिपोर्ट 96 घंटे से पहले की नहीं होना चाहिए। साथ ही यह टेस्ट रिपोर्ट सरकारी मान्यता प्राप्त टेस्ट सेंटर की होनी चाहिए।

सात दिन घर पर क्वारंटीन :

गौरतलब है कि, अब भारत में कई एयरलाइन द्वारा विदेश जाने-आने वाली फ्लाइट्स शुरू कर दी गई गई। परंतु, अब सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार, विदेश से आने वाले किसी भी यात्री को सात दिन संस्थागत व सात दिन घर पर क्वारंटीन रहना आवश्यक है। परंतु उड़ान के समय से 96 घंटे के अंदर की कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लगाने वाले यात्रियों को इससे छूट मिलती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT