Air Asia के खास ऑफ़र से आप कर सकेंगे फ्री सीटों पर यात्रा
Air Asia के खास ऑफ़र से आप कर सकेंगे फ्री सीटों पर यात्रा Social Media
व्यापार

Air Asia के खास ऑफ़र से आप कर सकेंगे फ्री सीटों पर यात्रा, कर लें जल्द बुकिंग

Kavita Singh Rathore

AirAsia Free Ticket Offer : यदि आप कहीं हवाई यात्रा करने का मन बना रहे है तो, टिकिट की बुकिंग करने से पहले जान लें, हवाई सेवा प्रदान करने वाली घरेलू बजट एयरलाइन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) के खास ऑफर के बारे में। जी हां, एयरलाइन Air Asia के खास ऑफर्स के लिए बस अब 3 दिन का समय बचा है। ऐसा न हो आप फायदा ले न पाएं और ऑफ़र खत्म हो जाए। इस ऑफर के तहत आपको फ्री में हवाई यात्रा करें का मौका मिल रहा है।

Air Asia का खास ऑफ़र :

यदि आप नए साल में हवाई यात्रा कर कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो एयरलाइन कंपनी एयरएशिया (Air Asia) का यह खास ऑफ़र आपके लिए अच्छी खबर लेकर आया है। क्योंकि, आप इस ऑफ़र के माध्यम से फ्री में भी हवाई यात्रा कर सकते हैं। क्योंकि, Air Asia अपने ऑफर के तहत 50 लाख सीट्स पर मुफ्त टिकट की बिक्री कर रही है। हालांकि, इसके लिए बुकिंग 19 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है जो 25 सितंबर तक चलेगी। यदि आपको इस ऑफ़र की जानकारी नहीं है तो, यहां पढ़ लें संपूर्ण जानकारी।

क्या है Air Asia का खास ऑफर?

Air Asia ने अपनी बड़ी वापसी की खुशी में एक खास ऑफ़र की पेशकश की है। जिसके तहत 50 लाख यात्री फ्री यात्रा कर सकेंगे। क्योंकि, Air Asia अपने खास ऑफ़र के तहत 5 मिलियन यानी 50 लाख मुफ्त सीटों की बिक्री शुरू कर चुकी है। इसके लिए बुकिंग 25 सितंबर तक ही की जा सकेगी। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Air Asia के इस शानदार ऑफर के तहत अगर आप 25 सितंबर तक बुकिंग करते हैं तो आप अगले साल 1 जनवरी 2023 से 28 अक्टूबर 2023 के बीच फ्री सीटों के लिए यात्रा कर सकेंगे।

Air Asia क्यों लेकर आई यह प्लान :

बताते चलें, कोरोना के दौरान हुए घाटे के चलते Air Asia एयरलाइन बंद हो गई थी। हालांकि, अब उसकी स्थिति बेहतर होते हुए प्री-कोविड के लेवल पर पहुंच गई हैं। इसलिए कंपनी ने वापसी का मन बना लिया है। कंपनी अपनी जोरदार वापसी के मौके पर इस खास ऑफ़र की पेशकश कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT