Airtel ने फिर बढ़ाई बेसिक प्लान की कीमत और घटाई वैलिडिटी
Airtel ने फिर बढ़ाई बेसिक प्लान की कीमत और घटाई वैलिडिटी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Airtel ने बढ़ाई बेसिक प्लान की कीमत और घटाई वैलिडिटी

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज मार्केट में टेलिकॉम कंपनियां जनता के साथ कुछ ऐसा कर रही है जैसे छोटे बच्चों के साथ बचपन में किया जाता है। जिस तरह किसी छोटे बच्चे को अपनी बात मनवाने के लिए किसी खिलौने की लत लगवा दी जाती है और बाद में उसे मजबूरी में उस खिलौने के लिए बड़ों की बात मानना ही पड़ती है, ठीक उसी तरह टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को सस्ते प्लान की लत लगवा दी और अब प्लान्स की कीमतें दिन प्रति दिन बढ़ाती जा रही है। हाल ही में कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ाई थी। वहीं, अब देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने बेसिक प्लान की कीमत बढ़ाने और वैलिडिटी घटाने का ऐलान किया है।

Airtel ने बढ़ाई बेसिक प्लान की कीमत :

यदि आप भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के यूजर है तो अब आपको फोन इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा। दरअसल, देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने यूजर्स की जेब ढीली करने की योजना बना ली है। क्योंकि, Airtel ने अपने बेसिक प्लान की कीमत बढ़ा दी है। जबकि, Airtel ने बीते कुछ समय पहले अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमत बढ़ाई थी। वहीं, अब कंपनी ने बेसिक प्लान की कीमत में भी 57% तक का इजाफा कर दिया है। साथ ही नए प्लान में वैलिडिटी भी घटा दी है। जो पहले 28 दिन हुआ करती थी उसकी जगह अब मात्र 24 दिन की कर दी गई है। हालांकि, कंपनी ने यह कीमतें सभी राज्यों में नहीं बल्कि हरियाणा और ओडिशा में ही बढाई है।

क्या मिलेगा नए टॉकटाइम में :

बताते चलें, कंपनी ने अपने 99 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ा कर 155 रुपए कर दी है। 99 रुपए के बेसिक प्लान में यूजर्स को टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता था। इस प्लान में कॉल रेट 2.5 पैसे पर सेकेंड की दर से चार्ज की जाती थी। वहीँ, अब कीमत बढ़ने के बाद 155 रुपए के प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा, 300 SMS और 24 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। इसके अलावा एसी खबर भी सामने आई है कि, कंपनी अपने सबसे कम कीमत के प्लान के तौर पर 155 रुपए का ही प्लान मार्केट में रखेगी। जबकि, इससे कम कीमत के सभी प्लान बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने यह फैसला सभी राज्यों के लिए नहीं बल्कि हरियाणा और ओडिशा में ही लागू किया है। यानी यह कीमतें सिर्फ हरियाणा और ओडिशा में बढ़ी हैं।

क्यों बढाई गई है कीमत :

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी एक अनुसार, टैरिफ की कीमत बढ़ाने की वजह यह है कि, Airtel का मकसद जल्द से जल्द अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाना है। एयरटेल का ARPU इस वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर (FY23 Q2) में 190 रुपए दर्ज हुआ था। कंपनी इसे बढ़ाकर 300 रुपए तक पहुंचाना चाहती है। कंपनी की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस प्लान को ट्रायल के तौर पर दो सर्किल में शुरू किया है और जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी रोलआउट कर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT