Airtel यूजर्स को करनी होगी जेब ढीली, महंगे होने जा रहे मोबाइल के टैरिफ
Airtel यूजर्स को करनी होगी जेब ढीली, महंगे होने जा रहे मोबाइल के टैरिफ Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Airtel यूजर्स को करनी होगी जेब ढीली, महंगे होने जा रहे मोबाइल के टैरिफ

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज मार्केट में टेलिकॉम कंपनियों ने जनता के साथ कुछ ऐसा किया है जैसा छोटे बच्चों के साथ बचपन में किया जाता है। जिस तरह किसी छोटे बच्चे को अपनी बात मनवाने के लिए किसी खिलौने की लत लगवा दी जाती है और बाद में उसे मजबूरी में उस खिलौने के लिए बड़ों की बात मानना ही पड़ती है, ठीक उसी तरह टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स बहुत सस्ते करके जनता को उसकी लत लगवा दी और अब प्लान्स की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ाती ही चली जा रही हैं, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियां बहुत अच्छे से जानती हैं कि, अब उनके उपभोक्ता उनके द्वारा तय कीमत में भी टैरिफ प्लान का इस्तेमाल करेंगे ही।

सुनील भारती मित्तल का बयान :

दरअसल, काफी समय तक सस्ते में अपने टैरिफ प्लान मुहैया कराने वाली टेलिकॉम कंपनियां अब अपने यूजर्स को झटका देती नजर आरही हैं, इसी कड़ी में बीते दिन देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने मोबाइल के टैरिफ बढ़ाने को लेकर विचार किया है। इस मामले में Bharti Airtel के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने सीधे संकेत दिए हैं। सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि, 'टैरिफ बढ़ाने का वक्त आ गया है। यह समय टैरिफ बढ़ाने के लिए उचित है।'

कंपनी का कहना :

इस मामले में Airtel कंपनी का कहना है कि, 'कंपनी का लक्ष्य मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक ARPU या एवरेज रिटर्न पर यूनिट को 200 रुपये तक ले जाना है। एआरपीयू को एवरेज रेवेन्यू पर यूजर भी कहा जाता है। हाल के महीने में एयरटेल का एआरपीयू गिरा है, जिसे देखते हुए टैरिफ बढ़ाने की तैयारी है। ग्रोथ बनाए रखने के लिए 200 रुपये का एआरपीयू का लक्ष्य तय करना जरूरी है। इसके लिए मोबाइल का बेस टैरिफ 79 रुपये से बढ़ाकर 99 रुपये तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।'

पोस्टपेड-प्रीपेड प्लान में की जा सकती बढ़ोतरी :

खबरों की मानें तो, Airtel कंपनी अपने 4G पोस्टपेड प्लान के टैरिफ की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है। साथ ही माना जा रहा है कि, कंपनी प्रीपेड प्लान की कीमत भी बढ़ा सकती है, लेकिन जानकारों का कहना है कि, 'Airtel और Vodafone-Idea के लिए यह कदम मुश्किल होगा क्योंकि Jio सस्ती दर पर अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर को आकर्षित कर रहा है। टैरिफ बढ़ाए जाने के संकेत तो मिल गए हैं, लेकिन इससे मोबाइल टैरिफ कितना महंगा होगा, यह साफ नहीं है। ARPU बढ़ाकर कंपनी अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है क्योंकि हाल के महीनों में उसके ARPU में गिरावट आई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT