Airtel video conferencing app 'BlueJeans'
Airtel video conferencing app 'BlueJeans' Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

'Airtel' ने भारत में लांच की 'BlueJeans'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में फैली कोरोना जैसी जानलेवा महामारी के दौरान सब अपने घर में थे और घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही एक दूसरे से संपर्क कर रहे थे। ऐसे में पूरे लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली Zoom ऐप को भारत की ऐप से रिप्लेस करने के लिए रिलायंस Jio के बाद हाल ही में 'Airtel' (एयरटेल) ने भी अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च करने की घोषणा कर दी थी। वहीं, अब कंपनी ने इस ऐप को लांच कर दिया है।

Airtel की नई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप :

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस Jio ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet लॉन्च की थी। वहीं, अब Jio को टक्कर देने के लिए भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने भी मंगलावर को अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च कर दी है। इस ऐप को लांच करने के लिए कंपनी ने US बेस्ट टेलीकॉम कंपनी 'Verizon' के साथ साझेदारी भी की है। इसी साझेदारी का शानदार नतीजा है 'BlueJeans' यानि कि, Airtel कंपनी ने भारत में अपने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को 'BlueJeans' के नाम से लांच किया है।

BlueJeans की खासियत :

  • इस ऐप की पहली खासियत यह है कि, इसमें एक समय में सिंगल मीटिंग के लिए लगभग 50,000 लोगों को कनेक्ट किया जा सकता है।

  • Airtel BlueJeans की दूसरी खासियत ये है कि, इस ऐप का फोकस एंड-यूजर प्राइवेसी पर रहेगा।

  • इस प्लेटफार्म में स्मार्ट मीटिंग फीचर ऐड है। जिससे सबसे जरूरी डिस्कशन पॉइंट्स को कैप्चर किया जा सकता है।

  • इस ऐप पर आपको टाइम सेविंग हाइलाइट रिल्स भी का ऑप्शन भी मिलेगा। Airtel BlueJeans में एंड यूजर्स को HD वीडियो, डॉल्बी ऑडियो, वेटिंग रूम्स, AES-256 GCM लेवल एनक्रिप्शन, टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन के साथ रिस्ट्रिक्टेड मीटिंग्स, स्क्रीन-शेयरिंग जैसे कई फीचर मिलेंगे।

  • इस प्लेटफार्म पर यूजर्स को इंटीग्रेटेड वर्कफ्लो भी मिलेगा।

BlueJeans पर डाटा रहेगा सुरक्षित :

बता दें, वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग Airtel BlueJeans फिलहाल सिर्फ एंटरप्राइजेज के लिए उपलब्ध कराई गई है। खबरों के अनुसार यह नई ऐप Cisco WebEx और Microsoft Teams जैसे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स से काफी हद तक मिलती-जुलती ही है। बताते चलें, यह ऐप भी सिर्फ एंटरप्राइजेज के लिए उपलब्ध की गई है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस पर यूजर्स जो भी डाटा साझा करेंगे वो बिलकुल सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा यह पूरा डाटा स्थानीय रूप से देश भर में स्थित डेटा केंद्रों में होस्ट किया जाएगा। यहीं कारण है कि, यह ऐप एंड यूजर्स के लिए ये एक दम सेफ और सिक्योर रहेगी।

Airtel BlueJeans की कीमत :

Airtel भारत में सभी एंटरप्राइजेज को अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप BlueJeans को शुरुआत में तीन महीने तक फ्री में मुहैया कराएगी। परंतु बाद में इसके लिए थ्री टियर प्राइस स्ट्रेटजी लागू कर दी जाएगी। जो चार्ज लार्ज एंटरप्राइजेज, मीडियम एंटरप्राइजेज और स्मॉल एंटरप्राइजेज के आधार पर तय की जाएगी। बता दें, कंपनी ने फ़िलहाल इसकी कोई कीमत नहीं बताई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT