All Tickets Canceled Until 30 June 2020
All Tickets Canceled Until 30 June 2020 Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

रेलवे ने चौंका देने वाला ऐलान कर ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलो की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पिछले संबोधन में लॉकडाउन बढ़ा कर 17 मई तक करने का ऐलान किया गया। वहीं, लॉकडाउन के बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे और हवाई यात्राओं के रद्द होने का भी ऐलान किया गया था, परन्तु हाल ही में पूरे देश में 15 रूटों पर ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया था। जिसके लिए 20 मिनट में सारी टिकिट की बुकिंग हो गई थी। वहीं, अब रेलवे ने उन टिकिट्स को लेकर चौंका देने वाला ऐलान कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

ग्राहकों को बड़ा झटका :

लॉकडाउन के बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों में बुक हुई 30 जून 2020 या उससे पहले तक की सभी टिकटों को रद्द कर के ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बता दें, रेलवे ने इससे पहले लॉकडाउन के तहत भी सभी प्रकार की यात्री ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया था। रेलवे मंत्रालय के द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, रेलवे ने 30 जून 2020 तक के लिए टिकिट बुक करने वाले सभी ग्राहकों को टिकिट के पैसे का रिफंड कर दिया है। साथ ही रेलवे ने सूचना दी है कि, सभी, मालगाड़ियां, स्पेशल ट्रेनें और श्रमिकों के लिए चलने वाली ट्रेनें अपने समयानुसार चलेंगी। बाकि सभी रेग्युलर ट्रेन 30 जून तक के लिए रद्द कर दी गई हैं।

भारतीय रेलवे का ऐलान :

  • 30 जून 2020 या उससे पहले तक की सभी टिकट रद्द।

  • IRCTC की तरफ से जल्द ही पूरा रिफंड किया जाएगा।

  • स्पेशल ट्रेनें और श्रमिकों के लिए चलने वाली ट्रेनें अपने समयानुसार चलेंगी।

रिफंड हो जाएगा :

रिपोर्ट के मुताबिक,भारतीय रेलवे ने कहा है कि, "जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल किए गए हैं उन्हें IRCTC की तरफ से जल्द ही रिफंड हो जाएगा। साथ ही अब किसी भी ट्रेन में किसी का भी नया रिजर्वेंशन नहीं लिया जाएगा।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT