Amazon एम्प्लॉयीस को करना होगा कम से कम 3 दिन 'वर्क फ्रॉम ऑफिस'
Amazon एम्प्लॉयीस को करना होगा कम से कम 3 दिन 'वर्क फ्रॉम ऑफिस' Social Media
व्यापार

Amazon एम्प्लॉयीस को करना होगा कम से कम 3 दिन 'वर्क फ्रॉम ऑफिस', एंडी जेसी ने जारी किया बयान

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना काल में अपने कर्मचारियों को महामारी से बचाने और कंपनियों में होने वाले कार्य के विस्तार के लिए लगभग सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सुविधा दी थी। उस दौरान कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को यह सुविधा उन्हें महामारी से बचाव के लिए दी थी, लेकिन इस सुविधा का लाभ कई कर्मचारियों को अभी तक मिल रहा है। हालांकि, अब कुछ कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम खत्म करते हुए कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है। इन्हीं कंपनियों में शुमार दिग्गज ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी Amazon.com के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने कर्मचारियों को नए निर्देश दिए हैं।

Amazon ने दिए कर्मचारियों को आदेश :

दरअसल, अब बहुत सी कंपनियों ने देश-दुनिया से कोरोना का खतरा टलते देख अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है। ऐसे में जहां Twitter ने मजबूरी में कल ही अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के आदेश दिए थे। वहीँ, ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी Amazon ने कर्मचारियों को आदेश जारी कर कहा है कि, उन्हें कम से कम सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आकर काम करना पड़ेगा। कर्मचारियों पर यह फैसला 1 मई से लागू कर दिया जाएगा। इस मामले में Amazon के ब्लॉग पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने ब्लॉग पर एक बयान लिखा है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी का बयान :

Amazon के ब्लॉग पर जारी किए बयान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने लिखा है कि, "इस सप्ताह की शुरुआत में एक बैठक में निर्णय लिया गया था और इस कदम से सीखना और सहयोग करना आसान हो जाएगा। यह बदलाव पगेट साउंड, वर्जीनिया, नैशविले और दुनियाभर के उन दर्जनों शहरों में हमारे शहरी मुख्यालय स्थानों के आसपास स्थित हजारों व्यवसायों को बढ़ावा देगा, जहां हमारे कर्मचारी कार्यालय जाते हैं।" इसके अलावा कंपनी का कहना है कि, 'नियम के कुछ अपवाद होंगे - ग्राहक सहायता भूमिकाएं और सेल्सपर्सन के पास दूर से काम करने का विकल्प होगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT