Amazon तक पहुंचा छंटनी का दौर
Amazon तक पहुंचा छंटनी का दौर Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Amazon तक पहुंचा छंटनी का दौर, रोबोटिक्स टीम को देखना पड़ा बाहर का रास्ता

Kavita Singh Rathore

Amazon Layoff Worker : आज IT सेक्टर की कंपनियों में ऐसा लग रहा है, जैसे छंटनी का ट्रेंड सा चल रहा है। पिछले दिनों से लगातार कई दिग्गज कंपनियों द्वारा छंटनी करने की खबर सामने आ रही है। वहीं, अब यह ट्रेंड इन दिनों Amazon कंपनी में चलता नज़र आ रहा है। बता दें, पिछले दिनों Meta, BYJU'S और Unacademy द्वारा अपने कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया। वहीं, अब यह खबर ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से भी सामने आई है।

Amazon ने की छंटनी :

दरअसल, ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के कर्मचारियों पर कंपनी ने गाज़ गिरा दी है। क्योंकि, कम्पनी ने एक साथ रोबोटिक्स टीम के 3500 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। Amazon ने छंटनी का यह फैसला बढ़ती आर्थिक मंदी के चलते अपने गैर-लाभकारी इनिशिएटिव्ज को कम करने के चलते लिया है। एक टॉप अधिकारी द्वारा भेजे गए इंटरनल मेमो की मानें तो, कंपनी ने बीते हफ्ते हायरिंग बंद की है। वहीं, अब छंटनी की खबर सामने आ गई है।

लिंक्डइन पर दी जानकारी :

Amazon के एक कर्मचारी जेमी झांग (Jamie Zhang) ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर पोस्ट करके बताया है कि, 'कंपनी ने उन्हें निकाल दिया है। मेरे साथ ही पूरी रोबोटिक्स टीम (Robotics Team) को पिंक स्लिप दी गई थी।Amazon की रोबोटिक्स टीम में कम से कम 3766 कर्मचारी हैं। हमारी पूरी रोबोटिक्स टीम चली गई है। बता दें, इस पोस्ट से की पुष्टि नहीं होती है कि, कंपनी ने कुल 3766 कर्मचारियों में से कितनों की छंटनी की है।

Amazon के इंटरनल मेमो में दी गई जानकारी :

Amazon ने द्वारा हायरिंग फ्रीज की घोषणा के साथ ही एक इंटरनल मेमो में बताया है कि, 'वह आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए यह हायरिंग बंद करेगी। कंपनी में पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेथ गैलेटी के मुताबिक, हायरिंग फ्रीज कुछ महीनों तक चलेगी। गैलेटी ने कहा, 'हम अगले कुछ महीनों के लिए हायरिंग फ्रीज को बरकरार रखने की उम्मीद करते हैं। हालांकि, हायरिंग फ्रीज होने के बावजूद, कंपनी कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए नए कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT