अमेजन पे और उबर में सवारियों और चालकों की सुरक्षा को बढ़ाने हुई साझेदारी
अमेजन पे और उबर में सवारियों और चालकों की सुरक्षा को बढ़ाने हुई साझेदारी Raj Express
व्यापार

अमेजन पे और उबर में सवारियों और चालकों की सुरक्षा को बढ़ाने हुई साझेदारी

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। उबर और अमेज़न पे ने दिल्ली समेत देश के अलग-अलग सात शहरों में सवारियों और चालकों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए चालीस हजार उबर ऑटो में प्लास्टिक स्क्रीन लगाने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की। यह साझेदारी दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और जयपुर में सवारियों और चालकों को सुरक्षित राईड प्रदान करेगी।

अमेजन पे और उबर ने इससे पहले अक्टूबर 2020 में वैश्विक पहल करते हुए उबर सवारियों को अमेज़न पे का उपयोग कर कैशलेस और बिना संपर्क किये भुगतान करने में समर्थ बनाने के लिए अपने सहयोग की घोषणा की थी। इस साझेदारी के विस्तार के तहत उबर प्लेटफॉर्म की सवारियां अगर अब अमेज़न पे से भुगतान करेंगी तो वे हर राइड पर पचास प्रतिशत तक का कैशबैक जीत सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि यह साझेदारी सात महत्वपूर्ण बाजारों में उबर ऑटो की वृद्धि को बढ़ावा देगी क्योंकि इससे राइड और ज्यादा किफायती हो जाएंगी एवं मुसाफिर अपने घर बैठे ऑटो को ई-हेल कर सकेंगे।

उबर इंडिया एवं साउथ एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने साझेदारी पर कहा, "हमें अपने प्लेटफॉर्म पर भरोसेमंद, ज्यादा सुरक्षित एवं किफायती परिवहन प्रदान करने के लिए अमेज़न पे के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करने की खुशी है। हम सभी संभव सावधानियां बरतेंगे, जिनमें नई सामान्य व्यवस्था में दौरान राइडर्स और ड्राइवर्स को ज्यादा सुरक्षित महसूस कराने के लिए हमारे ऐप पर डिजिटल भुगतान का विकल्प प्रदान करना और सुरक्षा स्क्रीन स्थापित करना शामिल है।"

अमेज़न पे के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र नेरुरकर ने कहा, "दैनिक सामान के लिए स्वच्छ, सोशल डिस्टैंसिंग वाले एवं सुरक्षित भुगतान विनिमयों के ग्राहकों की जरूरत के चलते पिछले साल कॉन्टैक्टलेस भुगतान में कई गुना बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे अभिनवता लाने तथा हमारी साझेदारी को सुगम व मजबूत बनाने में समर्थ बने ताकि हमारे ग्राहकों की जरूरतें पूरी हो सकें। भारतीय दैनिक आवागमन के लिए फिर से बाहर निकलने लगे हैं, इसलिए हम उनके अनुभव को ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और फायदेमंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT