Amazon ने भारत से समेटा फूड डिलीवरी बिजनेस
Amazon ने भारत से समेटा फूड डिलीवरी बिजनेस Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Amazon ने भारत से समेटा फूड डिलीवरी बिजनेस

Kavita Singh Rathore

Amazon News : हाल ही में ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी 'अमेजन' (Amazon) से छंटनी को लेकर खबर सामने आई थी। कंपनी ने छंटनी का यह फैसला बढ़ती आर्थिक मंदी और कंपनी को हुए नुकसान के चलते लिया है। वहीँ, अब बहुत ही कम समय में कंपनी से एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इस खबर के तहत Amazon ने भारत में अब अपने फूड डिलीवरी बिजनेस को बंद करने का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ऐडटेक बिजनेस को भी बंद करने जैसा कदम उठा चुकी है।

Amazon ने भारत से समेटा फूड डिलीवरी बिजनेस :

दरअसल, देश में कोरोना की एंट्री ने लगभग सभी कंपनियों की आर्थिक हालत ख़राब करके रख दी और बची हुई कसर रूस और युक्रेन युद्ध ने पूरी कर दी। इन सबका नतीजा यह हुआ कि, बहुत सी कंपनियां अब भी नुकसान का सामना कर रही हैं और नुकसान के चलते ही कई कदम मजबूरन उठा रही हैं। इसी कड़ी में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भारत से अपना फूड डिलीवरी बिजनेस समेटने को मजबूर हो गई है। इससे पहले भी कंपनी को मजबूरन छंटनी और ऐडटेक बिजनेस को बंद करने जैसा फैसला लेना पड़ा था।

कंपनी की रिपोर्ट :

इस मामले में कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार, Amazon ने शुक्रवार (25 नवंबर) को अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स को आदेश दिए है कि, वो 29 दिसंबर से अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद कर दें। बता दें, Amazon का फूड डिलीवरी बिजनेस मई 2020 में ही शुरू हुआ था और अब बंद होने जा रहा है। कंपनी ने अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स को मेल के माध्यम से भी जानकारी दे दी है। कंपनी ने मेल में कहा है कि, 'इस फैसले का मतलब है कि इस तारीख के बाद अब आपको अमेजन फूड के जरिए ग्राहकों से ऑर्डर नहीं मिलेंगे। हालांकि, आपको आखिरी तारीख से पहले तक ऑर्डर मिलते रहेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि आप उन ऑर्डर्स को पूरा करते रहेंगे। हालांकि, रेस्टोरेंट्स के पास अमेजन के सभी टूल्स और रिपोर्ट्स का एक्सेस 31 जनवरी 2023 तक होगा। कंपनी किसी भी कंप्लायंस रिलेटेड इश्यू के लिए आने वाले साल के 31 मार्च तक सपोर्ट भी प्रोवाइड करेगी।'

कंपनी का कहना :

इस बीच देश में अपने दूसरे ऑपरेशंस को लेकर कंपनी ने कहा, 'हम इंडियन मार्केट के लिए कमिटेड हैं। आगे भी हम ग्रॉसरी, स्मार्टफोन एंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी और अमेजन बिजनेस जैसे B2B ऑफरिंग्स में भी इन्वेस्टमेंट करना जारी रखेंगे।' कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'अमेजन अगस्त 2023 से फेज्ड मैनर से 'अमेजन एकेडमी' के ऑपरेशंस को बंद कर देगा, जब मौजूदा बैच अपना टेस्ट प्रिपरेशन मॉड्यूल पूरा कर लेगा। हम अपने कस्टमर्स के लिए डेडिकेटेड हैं और उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस फैसले का हमारी सर्विसेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT