Amazon Startup Zoox Introduced without Steering Electric Robo Taxi
Amazon Startup Zoox Introduced without Steering Electric Robo Taxi Social Media
व्यापार

Amazon के स्टार्टअप Zoox ने पेश की बिना स्टीयरिंग की इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय में मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियों ने भी भारत में अपने नए और अच्छी रेंज वाले इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। वहीं, अब दुनियाभर में ई-कॉर्मस कंपनी के लिए जानी जाने वाली कंपनी Amazon की स्टार्टअप कंपनी जूक्स (Zoox) ने फुल ऑटोनॉमस व्हीकल की पेशकश की है।

Zoox की नई पेशकश :

Amazon की स्टार्टअप कंपनी Zoox ने फुल ऑटोनॉमस बिना स्टीयरिंग व्हील वाले व्हीकल की पेशकश की है यानी कि, इस गाड़ी में स्टीयरिंग व्हील नहीं होंगे। इसका सीधा मतलब यह है कि कंपनी द्वारा पेश किए गए यह वाहन बिना ड्राइवर के चलाए जा सकेंगे। यह एक इलेक्ट्रिक वाहन है। इसे रोबो टैक्सी भी कहा जा सकता है। Zoox काफी समय से इस ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल को तैयार करने पर काम कर रही थी। बता दें, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी का निर्माण कैलिफोर्निया स्थित प्लांट में किया है। यहीं आगे सालाना 10,000 यूनिट्स से लेकर 15,000 यूनिट्स तक का निर्माण किया जाएगा।

रोबो टैक्सी की खासयित :

  • नई गाड़ी अपने बैटरी पैक्स से सिंगल चार्ज में काफी रेंज देने में समर्थ है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर लगातार 16 घंटे चलाया जा सकता है।

  • इसे एक ड्राइवर रहित गाड़ी या इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी कहा जा सकता है।

  • यह एक 4 सीटर( चार लोगों के बैठने वाली) गाड़ी है।

  • इस रोबो टैक्सी के दोनों तरह एक-एक मोटर लगाई गई है। जिससे इसे किसी भी दिशा में चलाया जा सकता है यानी कि दूसरी दिशा में जाने के लिए इसे मोड़ने का जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • इसकी टॉप स्पीड लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • इसमें सीटों के नीचे बैटरी पैक दिया गया है ताकि यह अच्छी रेंज देने में सक्षम हो।

  • यह देखने में काफी आकर्षक है।

  • कंपनी ने इस गाड़ी में लगने वाले ड्राइविंग यूनिट्स, बॉडी और बैटरी पैक को अलग- अलग-अलग सप्लायर्स से खरीदा है।

ऐप आधारित राइड हेलिंग सर्विस :

बताते चलें, कंपनी का मकसद इस रोबो टैक्सी से सैन फ्रांसिस्को और लास वेगास जैसे शहरों में ऐप आधारित राइड हेलिंग सर्विस शुरू करना है। खबरों के अनुसार कंपनी इस तरह की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी ने कोई ऐसा बयान जारी नहीं किया है कि, कंपनी इसके लिए कितना किराया लेगी, लेकिन लोगों का मानना है कि, इस इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी का किराया अन्य टैक्सी सर्विसेज की तुलना में कम होगा। कंपनी ने कहा है कि, कंपनी अन्य देशों में यह सर्विस जल्द ही शुरू करेगी। इसके अलावा कंपनी ने इसकी लांचिंग से जुड़ी जानकारी भी अभी तक नहीं दी हैं, लेकिन कहा जा सकता है कि, कंपनी इसे अब अगले साल तक ही लॉन्च करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT