अमेरिकन एक्सप्रेस ने रूस के खिलाफ उठाया यह कदम
अमेरिकन एक्सप्रेस ने रूस के खिलाफ उठाया यह कदम Social Media
व्यापार

रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस ने उठाया यह कदम

Author : Kavita Singh Rathore

Russia-USA : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 12वां दिन है और इन पिछले कुछ दिनों के अंदर ही रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लग चुके हैं। जबकि, यूक्रेन और रूस के बीच जंग अब भी जारी है। इस युद्ध के चलते जो देश सबसे ज्यादा रूस के खिलाफ कदम उठा रहा है वह अमेरिका है। ऐसा लग रहा है मानों, अमेरिका यूक्रेन के प्रति संवेदना रखते हुए रूस को बिल्कुल ही अपना दुश्मन मान बैठा है। क्योंकि, अमेरिका एक के बाद एक लगातार कई प्रतिबंध रूस पर लगा चुका है। अमेरिका के साथ ही अमेरिका की कई कंपनियां भी रूस पर प्रतिबंध लगाने से बाज नहीं आरही हैं। इसी कड़ी में अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी (AXP.N) ने भी रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमेरिकन एक्सप्रेस ने लगाया प्रतिबंध :

दरअसल, यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के चलते कई देश प्रभावित हो रहे हैं। जिससे वह रूस के खिलाफ लगातर सख्त कदम उठा रहे हैं। इतना ही नहीं यूक्रेन का सपोर्ट कर रहे कई देश (NATO) तो रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं जिससे रूस घुटने टेक दे। कई अमेरिकन कंपनियों के बाद अब अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी (AXP.N) ने भी अमेरिका पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। इनमें से कुछ कंपनियां रूस के साथ ही बेलारूस पर भी परिबंध लगाती जा रही है। वहीं, AXP.N ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, " कंपनी रूस और बेलारूस में सभी ऑपरेशन्स को निलंबित कर रही है।'

अमेरिकन एक्सप्रेस का बयान :

जानकारी के लिए बता दें, अमेरिकन एक्सप्रेस एक क्रेडिट कार्ड कंपनी कंपनी है, जो दुनियभर में क्रेडिट कार्ड की सुविधा मुहैया कराती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान साझा किया है। जिसमें साफ़ टूर पर कहा गया है कि, 'यूक्रेन के लोगों पर रूस के चल रहे अनुचित हमले को देखते हुए अमेरिकन एक्सप्रेस रूस में सभी कार्यों को निलंबित कर रहा है। हम बेलारूस में सभी व्यावसायिक कार्यों को भी समाप्त कर रहे हैं। उसके विश्व स्तर पर जारी किए गए कार्ड अब रूस में व्यापारियों या एटीएम पर काम नहीं करेंगे। इसके अलावा, रूस में रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए कार्ड अब अमेरिकन एक्सप्रेस नेटवर्क पर देश के बाहर काम नहीं करेंगे। उसने अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से प्रभावित रूसी बैंकों के साथ अपने संबंधों को पहले ही निलंबित कर दिया है।'

वीजा और मास्टरकार्ड भी बंद कर चुके अपनी सेवा :

बताते चलें, अमेरिकन एक्सप्रेस अमेरिकी से पहले वीज़ा इंक (Visa Inc.) और मास्टरकार्ड इंक (Mastercard Inc.) पिछले दिनों ही यह कदम उठा चुकी है। उन्होंने भी रूस में अपने आपरेशन निलंबित कर दिए है, साथ ही भुगतान कंपनी PayPal होल्डिंग्स इंक (PayPal Holdings Inc.) भी रूस में अपनी सुविधा देनी बंद कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT