आनंद महिंद्रा ने रेलवे की नई सुविधा को लेकर रेल मंत्री की जमकर तारीफ की
आनंद महिंद्रा ने रेलवे की नई सुविधा को लेकर रेल मंत्री की जमकर तारीफ की  Social Media
व्यापार

आनंद महिंद्रा ने रेलवे की नई सुविधा को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जमकर तारीफ की

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कोई न कोई सोशल मीडिया पोस्ट हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है। इतना ही नहीं वह हर दिन कुछ न कुछ प्रेरणात्मक व वायरल कंटेंट शेयर करने के लिए भी चर्चा में रहते हैं। वहीं, इन दिनों महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का एक ट्वीट काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है, क्योंकि, इस ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जमकर तारीफ की है। साथ ही उनके आने वाले समय में इसी तरह अच्छा काम करने की भी उम्मीद जताई है।

आनंद महिंद्रा ने की इस सुविधा की बात :

बताते चलें, भारतीय रेलवे ने हाल ही में ट्रेन की सीट्स में बेबी सीट्स को जोड़ने का फैसला किया है। जो छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए लगाई गई है। यह काफी सुविधाजनक होगी। इसी सुविधा की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर भारतीय रेल में दी गई बेबी सीट्स वाली सुविधा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि,

'यही वह तरीका है जिससे भारतीय रेल दुनिया भर में सबसे अलग दिखता है, मानवीय जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई डिज़ाइन आपकी शिक्षा और अनुभव को देखते हुए आपसे बहुत कुछ की उम्मीद की जाती है। लेकिन आपको दिमाग और दिल दोनों से नेतृत्व करते हुए देखना अद्भुत है।'
आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन

रेलवे की नई सुविधा :

जी हां, हाल ही में रेलवे ने ट्रेन की सीट में छोटे बच्चों के लिए एक बेबी सीट ऐड की है। इस सीट पर छोटे बच्चों को आराम से सुलाया जा सकेगा। जिससे ट्रेन में बच्चे को साथ लाने वाली महिलाएं भी आराम से लेट सकेंगी। यह बात सराहनीय है कि, इस तरह का फैसला भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT