छंटनी के बीच Apple ने दी एक लाख से ज्यादा नौकरीयां
छंटनी के बीच Apple ने दी एक लाख से ज्यादा नौकरीयां Social Media
व्यापार

IT सेक्टर में जारी छंटनी के बीच Apple ने दी एक लाख से ज्यादा नौकरीयां

Kavita Singh Rathore

Apple Gave Employment : पिछले साल से ही दुनियाभर की कंपनियों से छंटनी की खबरें आ रही हैं। चाहे वो IT सेक्टर की कंपनी हो, एजुकेशन सेक्टर की हो या ऑटोमोबाइल की हो। पिछले साल से ही लगातार कई दिग्गज कंपनियां छंटनी करती आ रही है। अब भी कंपनियां छंटनी करने की जानकारी दे ही रही है। लगातार सामने आ रही छंटनी की खबरों के बीच अब अमेरिका की iPhone बनाने के लिए जानी जाने वाली दिग्गज IT कंपनी 'Apple' (एप्पल) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। यह हैरान कर देने वाली इसलिए है क्योंकि, जहां IT कंपनियां छंटनी कर रही हैं, वहीँ मात्र 19 महीने में Apple ने एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है। बता दें, Apple एक सी कंपनी है जो ज्यातर प्रॉफिट में रहती है।

Apple ने दी एक लाख नौकरियां :

दरअसल, कोरोना काल में लगभग सभी कंपनियों ने जमकर नुकसान उठाया था। कंपनियां उस नुकसान को ध्यान में रखते हुए कास्ट कटिंग में लगी हुई है। इसी के चलते कंपनियों को छंटनी जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा IT सेक्टर की कंपनियों ने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। जबकि, इसी के उलट अब Apple ने मात्र 19 महीने में 1 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है। इतना ही नहीं Apple इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में सबसे ज्यादा ब्लू कॉलर जॉब पैदा करने वाली कंपनी होने का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, ये नौकरियां Apple के प्रमुख वेंडर और कम्पोनेंट सप्लायर्स के इकोसिस्टम के चलते दी गई हैं। ये सप्लायर्स प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) के अंतर्गत iPhone की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं।

वेंडर ने दी 60% नई नौकरियां :

बताते चलें, Apple के जिन वेंडर में सबसे ज्यादा नौकरियां दी हैं। उन तीन वेंडर में Foxconn, Pagtron और Wistron का नाम शामिल हैं। कंपनी के इन तीनों वेंडर ने कुल 60% नई नौकरियां दी हैं। बता दें, 60% का यह आंकड़ा कंपनी द्वारा पेश की गई स्कीम के तहत दूसरे साल में 7,000 नौकरियों के वादे से ज्यादा है। जबकि ,चालू वित्त वर्ष पूरा होने में अभी भी एक महीना बाकी है। इसके अलावा नौकरी का बाकी आंकड़ा Apple के इकोसिस्टम द्वारा पैदा किया गया है जो कि, कम्पोनेंट्स और चार्जर्स सप्लायर्स के माध्यम से किया गया है। इस प्रकार कुल 40,000 और जॉब पैदा की गई हैं। इनमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, सालकॉम्प पीएलसी, फॉक्सलिंक, सुनवोडा और जाबिल जैसे नाम भी शामिल हैं।

कंपनी ने इतने लोगों को दी नौकरी :

  • Foxconn ने 35,500 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी।

  • Foxconn ने 14,000 लोगों को नौकरी दी।

  • Wistron ने 12,800 लोगों को नौकरी दी।

  • सालकॉम्प, जाबिल, फॉक्सलिंक और सुनवोडा ने मिलकर 11,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT