Apple orders large number of Samsung foldable displays
Apple orders large number of Samsung foldable displays Social Media
व्यापार

Apple ने बड़ी संख्या में Samsung फोल्डेबल डिस्प्ले आर्डर किए

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की 2 दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple और Samsung अब एक साथ मिलकर काम करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार, Apple कंपनी फिलहाल Samsung स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन निर्मित करने की तैयारी कर रही है। बताते चलें, Samsung कंपनी बीते काफी समय से Apple कंपनी की प्रमुख सप्लायर रही है। इतना ही नहीं Samsung कंपनी iPhone के लिए OLED स्क्रीन्स Apple को सप्लाई करता है।

Apple ने किए Samsung स्क्रीन आर्डर :

दरअसल, Apple के एक कर्मचारी द्वारा प्राप्त खबरों के अनुसार, Apple कंपनी Samsung स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन बनाने की तैयारी में जुटी है और इसके लिए ही Apple कंपनी ने बड़ी संख्या में Samsung कंपनी से फोल्डेबल डिस्प्ले आर्डर किए हैं। बता दें, Apple कंपनी का अगला मकसद Samsung गैलेक्सी जेड फोल्ड की तर्ज पर एक फोल्डिंग फोन तैयार करने वाली है। Samsung कंपनी ने फोल्डेबल डिस्प्ले की मांग को ध्यान में रखते हुए हर साल डिस्प्ले की एक करोड़ यूनिट्स बनाने का फैसला किया है।

टेस्टिंग के बाद आर्डर किए डिस्प्ले :

खबरों की मानें तो, इस बारे में जानकारी IES यूनिवर्स द्वारा लीक हुई खबरों से प्राप्त हुई है। साथ ही इन खबरों में बताया गया है कि, Apple ने Samsung से मंगाए गए सैम्पल यूनिट्स की टेस्टिंग करने के बाद उसने फोल्डेबल डिस्प्ले Samsung से आर्डर किया है। Samsung कंपनी एक लंबे समय से Apple की सप्लायर यह मानते हुए रही है कि Samsung फोल्डेबल फोन के क्षेत्र में पायनियर है। यदि हम दोनों कंपनियों के रिश्ते बिजनेस के लिहाज से देखे तो काफी अच्छे हैं।

Apple ने जताया Samsung पर भरोसा :

Apple कंपनी का मत है कि, कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले के मामले में Samsung पर भरोसा कर सकती है। Apple कंपनी Samsung स्क्रीन, फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है और इसलिए ही उसने बड़ी संख्या में Samsung फोल्डेबल डिस्प्ले आर्डर किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT