Apple will organize One More Thing event on November 10
Apple will organize One More Thing event on November 10 Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Apple अपने 'One More Thing' इवेंट में करेगी कई प्रॉडक्ट लांच

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अमेरिका की बहुचर्चित महंगे स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple हर साल अपने कई प्रोडक्ट्स लांच करती है। इस साल कंपनी महीने एक इवेंट के द्वारा अपने प्रोडक्ट लांच करेगी। कंपनी यह स्पेशल इवेंट इसी महीने की 10 तारीख को आयोजित करने जा रही है।

Apple का इवेंट :

दरअसल, टिम कुक ने हिंट करते हुए बताया है कि, इसी साल 2020 में Apple कंपनी अपने एक इवेंट के माध्यम से कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने आयोजित होने वाले इस इवेंट को 'One More Thing' नाम दिया है। यह इवेंट 10 नवंबर को आयोजित किया जाने वाला है। कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजना भी शुरू कर दिया हैं। कंपनी इस इवेंट की स्ट्रीमिंग Apple Park से करेगी। हालांकि, यह इवेंट कंपनी के हर साल के इवेंट्स की तरह फिजिकल न हो कर वर्चुअली ही आयोजित किया जाएगा।

ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड है इन्वाइट :

बताते चलें, Apple कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर जो इन्वाइट भेजे जा रहे है वो, 'ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड' है। इसे AR में देखने पर Apple का लोगो लैपटॉप की तरह ओपन और क्लोज हो रहा है। इस तरह की हिंट से यह अंदाजा लगाना आसान होजाता है कि, इस इवेंट में कंपनी लैपटॉप्स भी लॉन्च करेगी। Apple अपने One More Thing इवेंट में ARM बेस्ड MacBook Air और MacBook Pro लॉन्च करेगी। इस बारे में जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है।

One More Thing फ्रेज :

बता दें, कंपनी में 'One More Thing' फ्रेज एक अलग ही इतिहास रहा है। जो कि Apple कंपनी के इवेंट में इस्तेमाल किया जाता है। खबरों की मानें तो, Apple कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स भी कंपनी के इवेंट में सरप्राइज के लिए 'वन मोर थिंग' का ही इस्तेमाल करते थे। हालाँकि, इस साल कंपनी इस One More Thing इवेंट में ऐसे प्रॉडक्ट शायद ही लांच करे जो लोगों के लिए सरप्राइज हों। क्योंकि कंपनी लांच होने वाले प्रॉडक्ट्स की जानकारी पहले ही दे चुकी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT