निवेशकों के लिए आज से खुला Archean Chemical Industries का IPO
निवेशकों के लिए आज से खुला Archean Chemical Industries का IPO Social Media
व्यापार

निवेशकों के लिए आज से खुला Archean Chemical Industries का IPO

Kavita Singh Rathore

Archean Chemical Industries IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं, जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का भी साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्टेड हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। हालांकि, कई बार कंपनियों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। वहीं, आज यानी बुधवार से भारत की प्रमुख मेरिन केमिकल कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) का IPO खुल चुका हैं। आज से निवेशकों के लिए निवेश का अच्छा मौका है।

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का IPO लॉन्च :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने-अपने IPO लॉन्च किए हैं। वहीं, कुछ कंपनियां आजकल में अपने IPO लॉन्च कर रही हैं तो कुछ अभी भी जानकारी दे रहीं हैं। इसी कड़ी में आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) ने अपना IPO आज बुधवार (9 नवंबर) को सब्सक्रिप्शन के लॉन्च कर दिया है। बता दें, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के IPO का प्राइस बैंड 386-407 रुपये तय किया गया है। IPO का साइज 1,462.3 करोड़ रुपये है। इसमें 805 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं और मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 1,61,5,00 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। प्रमोटर केमिकास स्पेशलिटी ऑफ़र फॉर सेल के माध्यम से 20 लाख शेयर बेचेगी, जबकि निवेशक पीरामल नेचुरल रिसोर्सेज और इंडिया रिसर्जेंस फंड 38.35 लाख शेयर बेचेंगे।​​

एंकर निवेशकों से जुटाई है इतनी रकम :

बताते चलें, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के IPO से मंगलवार को इश्यू हुए शेयर पहले एंकर निवेशकों के लिए लॉन्च किए गए थे, जिससे कंपनी को ​​658 करोड़ रूपये जुटाने में मदद मिली हैं। BSE की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर की माने तो, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 407 रूपये पर 1,61,67,991 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जो कुल 658 करोड़ रूपये के है। आर्कियन केमिकल आईपीओ में 805 करोड़ रूपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू, प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 1.61 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर (ओएफएस) जारी किया गया है। ज्ञात हो कि, ये कंपनी दुनिया भर में ग्राहकों को ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश के सल्फेट के प्रोडक्शन और निर्यात पर केंद्रित है।

गौरतलब है कि, ज्यादातर कंपनियों की तरह इस कंपनी का IPO भी टिन दिवसीय है और आज से खुलकर यह 11 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा। यदि आप निवेश का मन बना रह हैं तो, आपके पास भी भी 2 दिन का समय और है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT