Ather Enery ने अहमदाबाद में खोला अपना नया रिटेल शोरूम
Ather Enery ने अहमदाबाद में खोला अपना नया रिटेल शोरूम Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Ather Enery ने अहमदाबाद में खोला अपना नया रिटेल शोरूम

Author : Kavita Singh Rathore

गुजरात। अन्य देशों की तरह अब भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। पुरानी कंपनियों के साथ ही कई नई कंपनियों ने भी अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में लांच कर दिए हैं। इन सब को देखते हुए बेंगलुरु स्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Enery ने अपना नया रिटेल शोरूम गुजरात की राजधानी में भी खोल दिया है।

Ather Enery का नया रिटेल शोरूम :

दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए बेंगलुरु स्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Enery ने अहमदाबाद में अपने एक रिटेल शोरूम की शुरुआत की है। इस शोरूम की मदद से कंपनी अपने व्यापार का धीरे-धीरे विस्तार करेगी। यहीं कंपनी का मकसद है। इस शोरूम का फायदा अहमदाबाद वासियों को मिलेगा। वहां के लोग कंपनी के स्कूटर्स Ather के हर मॉडल इस शोरूम से खरीद सकेंगे।

यूजर्स कर सकते हैं प्री-बुकिंग :

बताते चलें, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ather Enery 450X Plus और Ather Enery 450X Pro मॉडल में लांच किया है। यदि आप अहमदाबाद के रहवासी है और आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे है, तो आप शोरूम जाकर इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं, स्कूटर की फुल डिटेल जान सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी कोई भी क्वारी है तो वो भी जान सकते हैं।

Ather 450X की खास बैटरी :

बता दें, कंपनी ने Ather 450 का अपग्रेडेड वर्जन Ather 450X नाम से लांच किया है। जिसमें कई खास खूबिया और खास फीचर्स भी है। यदि इसकी मोटर की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 6kW PMSM की मोटर और एक नई 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 116 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। साथ ही फास्ट चार्जिंग फीचर के चलते इसे 10 मिनट में 15 किमी. तक चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने Ather 450X में चार राइडिंग मोड्स दिए हैं।

Ather 450X के मॉडल्स की कीमत :

अहमदाबाद के रहवासियों के लिए Ather Enery कंपनी ने Ather 450X Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1. 61 लाख रुपये है और Ather 450 Plus की कीमत 1.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की है।

कंपनी के अब तक के शोरूम :

  • Ather Enery कंपनी का भारत में पहला शोरूम साल 2018 में बैंगलुरु में खुला था।

  • कंपनी ने चेन्नई में रिटेल शोरूम का उद्घाटन किया था।

  • इस साल 2021 की जनवरी में कंपनी ने अपना पहला Ather स्पेस शोरूम मुंबई में खोला था।

  • इसके बाद अब Ather के स्कूटर्स को बुकिंग के लिए गुजरात से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। जिसके चलते कंपनी ने अहमदाबाद में अपना शोरूम खोला है।

  • कंपनी इसी साल के सेकेंड हाफ में सूरत में भी एक और शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है।

कंपनी का कहना :

कंपनी का कहना कि, 'कंपनी ने अहमदाबाद में चार्जिंग पॉइंट Ather ग्रिड लगाना करना शुरू कर दिया है और शहर में अब तक तीन फास्ट चार्जिंग पॉइंट लगा भी चुकी है। कंपनी मार्च तक 10 से 12 चार्जिंग पॉइंट अहमदाबाद में लगा देगी। कंपनी Ather एनर्जी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मार्च 2021 तक अपने सभी फास्ट चार्जिंग पॉइंट्स पर किसी भी अन्य टू-व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स को फ्री-चार्ज करने की सुविधा मुहैया करवाएं है। वर्तमान में Ather Energy बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद और मुंबई में चल रही है और कंपनी का लक्ष्य साल 2021 में कुल 27 शहरों में अपने रिटेल शोरूम खोलने का है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT