Ather launches Rizta family scooter
Ather launches Rizta family scooter Raj Express
व्यापार

Ather ने 1.08 लाख रुपये मूल्य वर्ग में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक फेमिली स्कूटर Rizta

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना दूसरा ईवी Rizta उतारा

  • एथर ने Rizta को दो मॉडलों और तीन वेरिएंट के साथ लांच किया

  • एथर ने ईवी स्कूटर की शुरू की बुकिंग, जून से डिलीवरी संभव

राज एक्सप्रेस । इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। एथर ने इसे Rizta नाम दिया है। एथर ने अपने बेसिक Rizta ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये निर्धारित की है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर ने Rizta को दो मॉडलों और तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी इस स्कूटर पर अब तक टेस्ट कर रही है। हाल पानी में से इस स्कूटर के गुजरने के टेस्ट डाइव का वीडियो वायरल हुए था। सरकार की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (ईएमपीएस) के तहत स्कूटर पर 16,499 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

एथर ने Rizta ईवी स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। कंनी की योजना कंपनी जून माह से इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने की है। एथर ने अपने ईवी स्कूटर को तीन वेरिएंट में उतारा है। Rizta का S वेरिएंट 2.9 kWh की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये तय की गई है। जबकि, Rizta जेड 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ ग्राहकों को मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये तय की गई है।

Rizta का सबसे पावरफुल बैटरी के साथ आने वाला जेड वेरिएंट, 3.7 kWh के बैटरी पैक के साथ लैस है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये निर्धारत की है। भारत सरकार की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (ईएमपीएस) के तहत एक स्कूटर पर 16,499 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। एथर का Rizta एक फैमिली स्कूटर है, जिसे 450X की तुलना में ज्यादा बेहतर माना जा सकता है। इसमें आरामदायक सफर के लिए एक पिलियन बैकरेस्ट दिया गया है।

इसमें एक फ्लैट सीट और एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड दिया गया है। ई-स्कूटर में एक हॉरिजॉन्टल एलईडी हेडलैंप, स्लिम रैप अराउंड टेललाइट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। Rizta में एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे एक मोनो-शॉक दिया गया है। ब्रेक सेटअप में फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को लेकर अब तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT