एटीएम से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह पांच काम
एटीएम से पैसे निकालने के अलावा कर सकते हैं यह पांच काम Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही नहीं बल्कि इन पांच कामों के लिए भी कर सकते हैं एटीएम का इस्तेमाल

Vishwabandhu Pandey

हाइलाइट्स :

  • ज्यादातर लोग एटीएम का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही करते हैं।

  • एटीएम सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही नहीं होता है।

  • इसकी मदद से हम कई और महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं।

राज एक्सप्रेस। हमें जब भी पैसों की जरूरत होती है तो हम तुरंत ही अपना डेबिट कार्ड लेकर ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानि एटीएम के पास पहुंच जाते हैं। एटीएम में कार्ड लगाने के बाद पासवर्ड और अमाउंट जैसी जानकारी सबमिट करते ही हमें तुरंत ही पैसे मिल जाते हैं। हममें से ज्यादातर लोग एटीएम का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही करते हैं। हालांकि एटीएम सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही नहीं होता है। इसकी मदद से हम कई और महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है। तो चलिए जानते हैं कि एटीएम के जरिए हम क्या-क्या काम कर सकते हैं।

पेमेंट ट्रांसफर

अगर आप के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट कार्ड है तो एटीएम जरिए अपने डेबिट कार्ड से किसी दूसरे शख्स के डेबिट कार्ड में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास उस शख्स के डेबिट कार्ड का नंबर होना जरूरी है। इसके जरिए आप एक दिन में 40 हजार रूपए तक ट्रांसफर कर सकते हो।

क्रेडिट कार्ड भुगतान

आप एटीएम की मदद से अपने वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना डेबिट कार्ड एटीएम में लगाने के बाद पहले बैंकिंग और फिर बिल भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर पाएंगे।

बीमा प्रीमियम का भुगतान

एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ जैसी बीमाकर्ता कंपनियों ने अपने प्रीमियम का भुगतान करने के लिए बैंकों से समझौता किया हुआ है। इस समझौते के तहत आप एटीएम के जरिए भी अपने जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान कर सकते हो।

मिनी स्टेटमेंट

अगर आप यह जानना चाहते हो कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है, तो एटीएम के जरिए यह काम आप आसानी से कर सकते हो। इसके अलावा आप मिनी-स्टेटमेंट के जरिए अपने खाते से किए गए आखिरी 10 लेन-देन की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

चेक बुक मंगवाना

आप एटीएम मशीन के जरिए चेक बुक के लिए भी ऑर्डर कर सकते हैं। इससे चेक बुक बैंक में दर्ज आपके पते पर पहुंच जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT