भारत में लांच हुई लग्जरी कार 'Audi e-tron GT'
भारत में लांच हुई लग्जरी कार 'Audi e-tron GT'  Social Media
व्यापार

भारत में लांच हुई लग्जरी कार 'Audi e-tron GT'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थीं। इसके अलावा हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए अब जर्मन की दिग्गज और महंगी कार निर्माता कंपनी Audi ने भी भारत में अपनी सबसे पावरफुल और लग्जरी इस्लेक्ट्रिक कार Audi e-tron GT उतार दी है। जिसमें कई सारें फीचर्स दिए गए हैं।

Audi e-tron GT भारत में लांच :

दरअसल, लग्जरी कार निर्मात करने के कंपनी Audi ने भारत में अपनी सबसे पावरफुल और लग्जरी इस्लेक्ट्रिक कार लांच कर दी है। यह कार कई सरे बेहतरीन फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ लांच की गई है, इसमें सबसे खास इसकी जबरदस्त स्पीड और बैटरी रेंज है। बता दें, कंपनी ने भारत में Audi e-tron GT के दो इलेक्ट्रिक वर्जन लांच किए है। जिसमें Audi e-tron GT Quattro और Audi RS e-tron GT शामिल है। इनकी कीमत की बात की जाए तो,

  • Audi E-tron GT को के बेस वेरिएंट e-tron GT Quattro की एक्स-शोरूम कीमत 1.79 करोड़ रुपये है

  • Audi RS E-tron GT की एक्स-शोरूम कीमत 2.04 करोड़ रुपये है

Audi e-tron GT के वैरिएंट की खासियत :

बताते चलें, कंपनी द्वारा लांच की गई दोनों ही कारों की बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी। कंपनी ने इसकी कुछ खासियत और फीचर्स की जानकारी दी है, इन कारों की खासियत की बात करें तो,

  • इनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज में 488 किलोमीटर तक की है।

  • इनकी टॉप स्पीड 245kmph तक की है।

  • Audi के एंट्री लेवल Audi e-tron GT quattro 469bhp की पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि, इसका टॉप वेरिएंट RS e-tron GT 590bhp की पावर और 830Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • पावर बूस्ट के बाद ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कारें 523bhp से लेकर 637bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

  • Audi e-Tron GT के दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड की बात करें तो, इन्हें 245kmph से लेकर 250kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं।

  • Audi ई-ट्रोन जीटी में दो PSM इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं, जो कि फ्रंट और रियर ऐक्सल्स में लगे हैं।

  • इन्हें 2 स्पीड गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उतारा गया है।

  • नई कार की 85kWh lithium-Ion बैटरी सिंगल चार्ज पर 488 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज दे सकती है।

  • फास्ट डीसी चार्जिंग पर इसमें 270kW का आउटपुट मिलता है।

  • ऑडी ई-ट्रोन जीटी को Efficiency, Comfort और Dynamic जैसे 3 शानदार राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है।

Audi e-tron GT के खास फीचर्स :

  • Audi e-tron GT देखने में काफी स्पोर्टी लुक वाली है।

  • इसमें मैट्रिक्स LED हेडलैंप, लेजर लाइट्स के साथ ही ऑडी के सिग्नेटर e-tron पैटर्न पैनल दिखते हैं।

  • आप 19 इंच और 21 इंच व्हील ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं।

  • Audi की इस पावरफुल इलेक्ट्रिक कार में फ्लैट विंडशील्ड, LED टेललैंप्स समेत कई ऊपरी तौर पर दिखने वालीं खूबियां हैं।

  • इस कार में आपको पॉपुलर वीडियो गेमिंग Gran Turismo की कारों जैसी कुछ-कुछ समानता दिखेंगी।

  • इसमें सीटिंग पोजिशन काफी लो है।

  • साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का MMI टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।

  • Audi e-tron GT में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अकाउस्टिक वीइकल अलर्ट सिंस्टम (AVAS) जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT