Australia expressed concern on Qatar Airways for women Screening
Australia expressed concern on Qatar Airways for women Screening  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

तलाशी के लिए कतर में महिलाओं के कपड़े उतरवाने पर ऑस्ट्रेलिया ने जताई चिंता

Author : Kavita Singh Rathore

ऑस्ट्रेलिया। हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर तलाशी होना स्वाभाविक बात है, लेकिन 2 अक्टूबर को दोहा-सिडनी जा रही कतर एयरवेज एयरलाइन की फ्लाइट में महिलाओं की जिस प्रकार तलाशी ली गई। उस पर ऑस्ट्रेलिया ने गंभीर चिंता जताई है।

क्या है मामला ?

एयरवेज एयरलाइन की एक फ्लाइट (फ्लाइट नंबर QR 908) 2 अक्टूबर को दोहा से सिडनी जा रही थी। इस फ्लाइट में यात्रा कर रही सभी महिलाओं को हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारकर उन्हें एक एंबुलेंस में ले जाकर उनके कपड़े उतरवा कर तलाशी ली गई। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि, एयरपोर्ट पर एक नवजात शिशु का शव मिला था और यह तलाशी उस नवजात की माँ का पता लगाने के लिए ली गई थी। जिस पर ऑस्ट्रेलिया ने गंभीर चिंता जताई है।

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने जताई चिंता :

खबरों के अनुसार, हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी एंबुलेंस में एक डॉक्टर मौजूद थे और वह महिलाओं के कपड़े उतरवा कर यह चेक कर रहे थे कि, यात्रा कर रही सभी यात्री महिलाओं में से किसी महिला ने हाल ही में नवजात को जन्म तो नहीं दिया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इस प्रकार महिलाओं की जांच करने पर चिंता जताते हुए कतर एयरवेज के अधिकारियों को गलत ठहराया है।

यात्री ने बताया :

कतर एयरवेज की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने द गार्जियन को बताया कि, यात्री महिलाओं को एम्बुलेंस में ले जाकर एक महिला डॉक्टर से जांच करवाई गई और इस जांच के लिए सभी महिलाओं को उनके सारे कपड़े उतारने को कहा गया। कपड़े उतरवाने के बाद डॉक्टर ने सभी की जांच की।

DFAT ने बताया :

ऑस्ट्रेलियाई विदेश और व्यापार विभाग (DFAT) ने एक बयान जारी कर कहा है कि, 'हमने औपचारिक रूप से कतर के अधिकारियों के पास घटना को लेकर गंभीर चिंताएं दर्ज करवाई हैं।' DFAT के प्रवक्ता ने 'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, ‘ऑस्ट्रेलियाई सरकार कतर के हमाद एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों सहित महिला यात्रियों की जांच संबंधित रिपोर्टों से अवगत है।’ बताते चलें, अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घटना की पूरी और साफ तौर पर जानकारी जल्द ही दी जाएगी।’ उधर इस मामले में अभी तक कतर एयरवेज की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT