लेंडर्स की मंजूरी से अनिल अंबानी के Reliance Group को खरीदेगी 'Authum'
लेंडर्स की मंजूरी से अनिल अंबानी के Reliance Group को खरीदेगी 'Authum' Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

लेंडर्स की मंजूरी से अनिल अंबानी के Reliance Group को खरीदेगी 'Authum'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। काफी समय से नुकसान और विवादों में घिरे रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी की मुश्किलें अब कुछ कम होती नजर आ रही थीं। पिछले दिनों Reliance Home Finance की बिक्री के बाद अब अनिल अंबानी के Reliance Group (रिलायंस ग्रुप) को बेचने के लिए रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (RCFL) के लेंडर्स ने कंपनी की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।

Reliance Group को मिली मंजूरी :

दरअसल, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाला Reliance Group पिछले काफी समय से नुकसान का सामना कर रहा है। अब हालत यह है कि, कंपनी बिकने की कगार पर पहुंच गई है और Reliance Group को खरीदने का प्रस्ताव ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment and Infrastructure) कंपनी ने रखा है। बता दें, कंपनी की बिक्री के लिए बोली लगाई गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली और एक सफल बोलीदाता के रूप में Authum कंपनी को चुना गया है। बता दें, Reliance Group को बेचन के लिए रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (RCFL) के लेंडर्स ने कंपनी की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। Reliance Capital ने इस बारे में जानकारी सोमवार को साझा की है।

1,600 करोड़ रुपए में हो सकती डील :'

खबरों की मानें तो, Authum कंपनी और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (RCFL) के बीच यह डील लगभग 1,600 करोड़ रुपए में तय की जा सकती है। Authum जल्द ही RCFL का अधिग्रहण करने वाली है। बता दें, RCFL कर्ज में डूबे अनिल अंबानी द्वारा प्रवर्तित रिलायंस समूह (Reliance Group) की कंपनी- रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

शेयर मार्केट को दी जानकारी :

इस बारे में जानकारी देते हुए रिलायंस कैपिटल ने शेयर मार्केट को बताया कि, 'लेंडर्स ने एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत ऑथम इनवेस्टमेंट को कंपनी के अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता के रूप में चुना। इस प्रक्रिया को ऋणदाताओं और बोलीदाताओं के बीच कई दौर की वार्ता के बाद पूरा किया गया।' बताते चलें, Authum करीब 15 साल से काम कर रही एक लिस्टेड घरेलू नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT