एक अप्रैल से बंद हो जाएगी नामी कंपनियों की 17 कारें
एक अप्रैल से बंद हो जाएगी नामी कंपनियों की 17 कारें Social Media
ऑटोमोबाइल

एक अप्रैल से बंद हो जाएगी नामी कंपनियों की 17 कारें, कहीं आपकी कार भी तो शामिल नहीं

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। वर्तमान समय में प्रदूषण की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वाहनों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण के बड़े कारणों में से एक है। यही कारण है कि सरकार समय-समय पर वाहनों के लिए नए नियम जारी करती है। इसी कड़ी में आने वाली एक अप्रैल से नया उत्सर्जन नियम लागू होने जा रहा है। इस नियम के आने से कई बड़ी कंपनियों की नामी 17 कारों की बिक्री बंद हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि नया उत्सर्जन नियम क्या है और इसके लागू होने से कौन-कौन सी कारें बंद हो जाएगी?

जानिए नए नियम के बारे में :

बता दें कि सरकार द्वारा लाए गए इस नए उत्सर्जन नियम को आरडीई यानी रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन कहा जा रहा है। दरअसल हमारे देश में वाहनों के उत्सर्जन को लेकर कुछ मानक तय किए गए हैं। अब तक वाहनों के उत्सर्जन का स्तर लैब में टेस्ट किया जाता था। लेकिन इसमें दिक्कत यह थी कि सड़क पर चलने के दौरान कई कारों का उत्सर्जन स्तर बढ़ जाता था। ऐसे में सरकार गाड़ियों में ऐसा डिवाइस लगाने की तैयारी में है, जिससे वाहन का उत्सर्जन स्तर लगातार चेक किया जा सके।

क्यों बंद हो रही हैं गाड़ियां?

दरअसल माना जा रहा है कि सरकार के द्वारा लाए गए नए उत्सर्जन नियम के अनुसार वाहनों के इंजन को अपग्रेड करने में अच्छा-खासा पैसा लगेगा। इससे वाहन की कीमत में इजाफा हो जाएगा। यही कारण है कि कंपनियां ऐसे मॉडल को बंद कर रही है, जिनकी डिमांड बहुत कम है। क्योंकि वाहन की कीमत बढ़ने पर उनकी बिक्री बहुत कम हो जाएगी। ऐसे में कंपनी उसकी जगह नए मॉडल बाजार में उतार सकती है।

कौन-कौन से वाहन होंगे बंद?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन कारों को एक अप्रैल के बाद बंद किया जा सकता है, उनके नाम Toyota Innova Crysta Petrol, Hyundai i20 Diesel, Hyundai Verna Diesel, Honda City 4th Gen, Honda City 5th Gen Diesel, Honda Amaze Diesel, Honda Jazz, Honda WR-V, Skoda Octavia, Skoda Superb, Mahinda Alturas G4, Mahindra KUV100, Renault Kwid 800, Nissan Kicks, Maruti Suzuki Alto 800, Tata Altroz Diesel और Marazzo है। इनमें से कुछ मॉडल का उत्पादन पहले ही बंद किया जा चुका है। हालांकि वाहन निर्माता कंपनियों की और से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT