Ather Energy ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Ather 450x' के लिए लांच किया 'TPMS'
Ather Energy ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Ather 450x' के लिए लांच किया 'TPMS' Social Media
ऑटोमोबाइल

Ather Energy ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Ather 450x' के लिए लांच किया 'TPMS'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच की है। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Ather Energy ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है, जिसके लिए अब कंपनी नेTPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) लांच कर दिया है।

Ather Energy ने लांच किया TPMS :

यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, बेंगलुरु स्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Enery ने पिछले साल अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Ather 450x' लांच किया था। वहीं, अब यह कंपनी ने 'Ather 450x' के लिए नया TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) लांच किया है। हालांकि, यह सिस्टम अभी तक सिर्फ महंगी बाइक और कारों में ही देखने को मिलता रहा है, लेकिन अब यह सिस्टम आपको 'Ather 450x' में भी मिलेगा। इस सिस्टम को लेकर कंपनी का कहना है कि, 'TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक व्हीकलों के लिए ज्यादा जरूरी है।'

TPMS की जरूरत :

  • जानकारी के अनुसार, पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को रिफिल कराने के लिए फ्यूल स्टेशनों पर ले जाने की जरूरत होती है।

  • इस सिस्टम से मुफ्त एयर चेकअप और रिफिल की सुविधा मिल जाती है।

  • इस सिस्टम को सीधे स्कूटर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही कंपनी के स्मार्टफोन एप्लीकेशन से जोड़ा जाता है।

  • यह डैशबोर्ड और ऐप में कलर-कोडेड जैसे लाल, ओरेंज और व्हाइट सिग्नल दिखाता है।

  • ये सिग्नल लो, मीडियम और फुल प्रेशल को दिखाते हैं।

  • Ether आगे के टायर पर 30 PSI दबाव और पीछे 32 PSI की सिफारिश करता है।

  • स्कूटर में ये नया TPMS फीचर एक ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में जोड़ा गया है। जिसकी कीमत मात्र 5,000 रूपये है।

  • इसे वॉल्व स्टेम की जगह व्हील के अंदर रखा गया है।

  • यह टायर के बाहर सेंसर वाले पारंपरिक सिस्टम से बेहतर है, क्योंकि यह किसी को भी सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने से रोकता है।

  • इस सिस्टम की बैटरी को केवल टायर को हटाकर ही बदला जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT