Audi ने अपनी सभी कार की कीमतें बढ़ा कर ग्राहकों को किया निराश
Audi ने अपनी सभी कार की कीमतें बढ़ा कर ग्राहकों को किया निराश Social Media
ऑटोमोबाइल

Audi ने अपनी सभी कार की कीमतें बढ़ा कर ग्राहकों को किया निराश

Author : Kavita Singh Rathore

Audi Cars Price : यदि आप जर्मन लग्जरी कार Audi लवर हैं और आप कंपनी की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए-नए वाहनों की पेशकश की तो कुछ कंपनियों ने वाहन की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसी कड़ी में Audi कंपनी ने भी कीमतें भी बढ़ाने का फैसला लिया है।

Audi ने बढ़ाई कार की कीमत :

दरअसल, यह साल ही लोगों के लिए काफी महंगाई लेकर आया है। फिर चाहे वो कोई आम व्यक्ति हो या बड़ी बड़ी कंपनियां। अब नए साल के मौके पर कई लोग कार खरीदने का मन बना ही लेते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए वाहन कंपनियां मुनाफा कमाने की योजना तैयार करती है। इसी के तहत कंपनियां कीमत बढ़ने जैसा फैसला भी लेती है। वहीं, अब जर्मन लग्जरी कार कार मेकर कंपनी Audi ने भी अपनी सभी कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, आपके पास इस महीने तक का समय है क्योंकि, कंपनी द्वारा बढ़ाई गईं नई कीमतें अगले साल यानी 1 जनवरी से लागू की जाएंगी।

कितनी की कीमत में बढ़ोतरी :

Audi कंपनी ने कीमत बढ़ाने के फैसले के तहत अपने सभी पॉपुलर मॉडल रेंज में कीमतों 3% तक की बढ़ोतरी कर दी है। जिन कारों में कीमत में बढ़त दर्ज की गई है उनकी बात करें तो, उसमे A4, A6, A8 L, Q2, Q5, Q8, S5 Sportback, RS 5 Sportback, RS 7, RS Q8, e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e- ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसे मॉडल शामिल है। कंपनी ने गुरुवार को इन कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने के आदेश देते हुए बताया है कि, करों की कीमत बढ़ाने का कारण इनपुट और परिचालन लागत में वृद्धि होना है।

Audi इंडिया के प्रमुख का कहना :

Audi इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया है कि, "हमारे चुनिंदा वाहनों की नई मूल्य सीमा ब्रांड की प्रीमियम कीमत स्थिति सुनिश्चित करेगी, जिससे ब्रांड और हमारे डीलर भागीदारों दोनों के लिए विकास सुनिश्चित होगा। ग्राहक पर लगातार ध्यान देते हुए, कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि बढ़े हुए दाम का प्रभाव न्यूनतम हो।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT