Audi Q3 की सेकेंड जेनरेशन भारत में लांच
Audi Q3 की सेकेंड जेनरेशन भारत में लांच Social Media
ऑटोमोबाइल

Audi Q3 की सेकेंड जेनरेशन भारत में लांच, जाने कीमत से लेकर फिचर्स तक सबकुछ

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप महंगी कारें खरीदने के शौकीन है तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है क्योंकि, जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi की एक नई अपनी SUV भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है। इस नई SUV को बहुत ही खास और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इसे ऑडी क्यू3 (2022 Audi Q3) का नया और अपडेटेड वेरिएंट बताया जा रहा है। जो कि, एक किफायती SUV के तौर पर देखी जा रही है।

Audi Q3 का नया वेरिएंट लांच :

दरअसल, कोरोना काल के बाद से कंपनी द्वारा अपने पुराने वाहन को अपडेट करके रिलांच करने का चलन काफी ज्यादा ट्रेंड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में लग्जरी कारों का निर्माण करने वाली कंपनी Audi ने भी अपनी ऑडी क्यू3 (Audi Q3) को अपडेट कर इसका नया 2022 मॉडल भारत में लांच कर दिया है। यह एक काफी किफायती SUV होगी। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट्स को मार्केट में उतारा हैं। इनमे से एक प्रीमियम प्लस और दूसरा टेक्नोलॉजी होगा। इसे Audi Q3 की सेकेंड जेनरेशन के नाम से भी जाना जा सकता है।

Audi Q3 के अपडेट मॉडल के फीचर :

  • Audi Q3 की सेकेंड जेनरेशन दिखने में अधिक डायनामिक है।

  • इसका स्टैंडर्ड मॉडल क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया गया है।

  • इसका इंजन 190 hp की पावर और 320 Nm टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • नई Audi Q3 को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मात्र 7.3 सेकंड का समय लगता है।

  • नई Audi Q3 पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी दिखती है और इसके डायमेंशन भी बढ़ गए हैं।

  • इसमें ऑक्टागोनल डिजाइन वाली सिंगल फ्रेम ग्रिल दी गई है।

  • नई Audi Q3 के बड़े एयर इनलेट्स गाड़ी को मस्कुलर कैरेक्टर देते हैं।

  • इसमें एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, और जेस्चर-कंट्रोल टेलगेट मिलता है।

  • नई Audi Q3 में 530 लीटर के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस दिया जा रहा है।

  • नई Audi Q3 वर्चुअल कॉकपिट प्लस, MMI टच के साथ MMI नेविगेशन प्लस, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, 30 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, चार- वे लम्बर सपोर्ट के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और 10 स्पीकर के साथ ऑडी साउंड सिस्टम मिलता है।

  • नई Audi Q3 पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन- पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरा ब्लू में लांच की गई है।

  • इन कारों में इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन रखे गए हैं।

क्या है कीमत :

कंपनी ने Audi Q3 की सेकेंड जेनरेशन के वेरिएंट की कीमत में थोड़ा-थोड़ा अंतर रखा है। कीमत की बात करें तो,

  • Audi Q3 के Premium Plus वेरिएंट की कीमत 44,89,000 रुपये है।

  • Audi Q3 के Technology वेरिएंट की कीमत 50,39,000 रुपये है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT