Bajaj ने लांच किया Pulsar का नया 2021 मॉडल 'Pulsar 250'
Bajaj ने लांच किया Pulsar का नया 2021 मॉडल 'Pulsar 250' Social Media
ऑटोमोबाइल

Bajaj ने लांच किया Pulsar का नया 2021 मॉडल 'Pulsar 250'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछले साल वाहनों के मामले में ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल काफी खस्ता रहा है। पिछले साल के दौरान बहुत कम वाहनों की लांचिंग और बिक्री हुई है। वहीं, इस साल की शुरुआत से कई कंपनियों ने कई वाहन लांच किये हैं, जिससे कंपनियां नुकसान से उबर गई है। कई कंपनियां तो अपने पुराने वाहन के अपडेट मॉडल्स लांच कर रही है। इसी कड़ी में अब भारत की जानी-मानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar का नया 2021 मॉडल लांच कर दिया है। इसे कंपनी ने Pulsar 250 नाम से लांच किया है।

नई Pulsar भारतीय बाजार में लांच :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की Pulsar काफी पसन्दीदा बाइकों में से एक है। वहीं, अब कंपनी ने Pulsar का ही एक और नया मॉडल Pulsar 250 भारतीय बाजार में लांच कर दी है। जो कि, पहले से ज्यादा पावरफुल बताई जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को गुरुवार को नई Pulsar 250 को नेकेड स्ट्रीट बाइक के तौर पर लांच किया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें, कंपनी ने Pulsar 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये तय की है। कंपनी ने इसके लांच के समय बताया है कि, 'यह नई Pulsar 250 बाइक बजाज के लोकप्रिय और आइकॉनिक पल्सर फैमिली में फ्लैगशिप मॉडल के रूप में उतारी गई है। यह बजाज ऑटो द्वारा भारत या दुनिया में कहीं और लॉन्च की गई अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर है।'

Pulsar 250 की खासियत :

  • कंपनी ने मोटरसाइकिल को सिग्नेचर पल्सर स्टाइल के साथ लांच किया है।

  • इस बाइक में कई मॉडर्न एलिमेंट्स शामिल किए हैं।

  • Pulsar 250 दो अलग-अलग वेरिएंट्स - Pulsar N250 और Pulsar F250 में लांच किया गया है।

  • Pulsar N250 एक नेकेड स्टैंडर्ड मॉडल के रूप में मिलेगी जबकि, Pulsar F250 क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल का एक सेमी-फेयर्ड वर्जन है।

  • 2021 Bajaj Pulsar 250 मोटरसाइकिल में लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि, 24.5 PS का पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

  • मोटरसाइकिल के फ्रंट में 100 mm और रियर में 130 mm क्रॉस-सेक्शन टायर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिहाज से इसमें 300 mm डिस्क ब्रेक और 230 mm रियर डिस्क, सिंगल-चैनल ABS मिलते हैं।

  • नई Pulsar 250 पहले से मौजूद Pulsar से काफी मिलती-जुलती ही तैयार की गई है।

  • इस Pulsar में फुल एलईडी हेडलैंप और डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर्स और द्विभाजित टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और मोनोशॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

  • नई मोटरसाइकिल में रियर सस्पेंशन मिलता है जो, इसके आकर्षण में इजाफा करता है।

  • नई बजाज Pulsar 250 में रियर में सिंगल मोनोशॉक यूनिट के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं।

  • यह पहले से मौजूद पल्सर 220F मॉडल की तुलना में एक बड़े अपडेट के रूप में आया है, जिसमें रियर में ट्विन शॉक यूनिट मिलते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT