भारत में दस्तक दे चुकी है 'BMW R18 Transcontinental
भारत में दस्तक दे चुकी है 'BMW R18 Transcontinental Social Media
ऑटोमोबाइल

भारतीय मार्केट में दस्तक दे चुकी है 'BMW R18 Transcontinental', यह है खास फीचर और कीमत

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। अगर आप महंगी कारें रखना पसंद करते हैं और जल्द ही कोई BMW जैसी महंगी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। क्योंकि, जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने अपनी एक और नई कार को भारत में उतार दिया है। कंपनी ने इसे 'BMW R18 Transcontinental' नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो, यहां इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी प्राप्त कर जल्द से जल्द बुकिंग कर सकते हैं। चलिए एक नजर डालें BMW R18 Transcontinental की कीमत और खास फीचर्स पर।

BMW R18 Transcontinental हुई भारत में लॉन्च :

दरअसल, लग्जरी व्हीकल के लिए जानी जाने वाली कंपनी BMW ने भारतीय मार्केट में अपनी नई क्रूजर बाइक 'R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल' (BMW R18 Transcontinental) लॉन्च कर दी है। R18 बाइक को तीसरी और भारतीय लाइन-अप में सबसे महंगी बाइक के तौर पर उतारा गया है। इस रेंज में R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल के अलावा R18 फर्स्ट एडिशन और R18 क्लासिक और R18 लिमिटेड एडिशन ही अब तक मार्केट में मौजूद थी। बता दें, कंपनी ने इस शनदार बाइक को 5 कलर ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, ग्रेविटी ब्लू मैटेलिक मैनहट्टन मेटालिक मैट ऑप्शन 719 मिनरल व्हाइट मैटेलिक और ऑप्शन 719 गैलेक्सी डस्ट मैटेलिक / टाइटन सिल्वर 2 मैटेलिक ऑप्शन में उतारा है।

BMW R18 Transcontinental के फीचर्स :

  • BMW की यह बाइक टूरिंग फीचर्स से लैस है।

  • इसमें विंडस्क्रीन, विंड डिफ्लेक्टर्स, बॉडी कलर्ड पैनियर्स और एक टॉप बॉक्स के साथ ही एक बड़ा हैंडलबार माउंटेड फेयरिंग भी लगाया गया है।

  • इसमें एक रियर सीट और अलॉय व्हील भी दिया गया है।

  • इसमें 4 सर्कुलर एनालॉग गेज और 10.25 इंच की टीएफटी स्क्रीन भी लगाई गई है।

  • R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में 6 स्वीकर और एक सबवूफर भी लगाया गया है।

  • यह मार्शल गोल्ड सीरीज़ स्टेज 2 साउंड सिस्टम से भी लैस है। 

  • R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) के साथ आता है।

  • इसमें ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड कंट्रोल इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-स्टार्ट कंट्रोल, क्लास राइड और एलईडी हेडलैंप जैसे कई फीचर्स के साथ आ रही है।

  • इस बाइक की खास बात ये है कि, यह रडार सेंसर का इस्तेमाल करके इसके सामने चलने वाले वाहन के स्पीड को हिसाब से खुद को कंट्रोल कर सकता है। 

BMW R18 Transcontinental का इंजन और कीमत :

कंपनी ने R18 Transcontinental में 1.802cc एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन दिया गया है। जो 91hp की पावर और 158Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीँ, BMW R18 Transcontinental की कीमत की बात करें तो, ओसके

  • R18 Transcontinental फर्स्ट एडिशन की कीमत 22.55 लाख रुपये

  • R18 Transcontinental के क्लासिक फर्स्ट एडिशन की कीमत 24.00 लाख रुपये

  • R18 Transcontinental के टॉप एडिशन की कीमत 31.50 लाख रुपये

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT