Boom Motors ने भारतीय बाजार में अपना नया ई-स्कूटर 'Corbett EV' किया लांच
Boom Motors ने भारतीय बाजार में अपना नया ई-स्कूटर 'Corbett EV' किया लांच Social Media
ऑटोमोबाइल

Boom Motors ने भारतीय बाजार में अपना नया ई-स्कूटर 'Corbett EV' किया लांच

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री पिछले साल के लिए पूरी तरह रुक गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हुए और काफी समय तक न ही किसी वाहन की बिक्री हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे करके सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गईं हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए इन कंपनियां लगातर अपने नए-नए वाहन लांच किए हैं या अन्य कोई और तरीका अपनाया। इसी कड़ी में अब Boom Motors ने भारतीय बाजार में अपना एक नया ई-स्कूटर लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे Corbett EV नाम दिया है।

Boom Motors ने लांच किया नया ई-स्कूटर :

दरअसल, जब से देश में Ola कंपनी का ई-स्कूटर लांच हुआ है। तब से कई कंपनियां अपने-अपने ई-स्कूटर के माध्यम से उसे टक्कर देना चाहते हैं। इसी कड़ी में पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर चुकी हैं। हालांकि, इसकी एक प्रमुख वजह विदेशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिस्पर्धा है। वहीं, अब अन्य कंपनियों की राह चलकर वाहन निर्माता कंपनी Boom Motors ने भी अपना नया ई-स्कूटर 'Corbett EV' लांच कर दिया है। कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स और इसकी रेंज की जानकारी दी है।

Corbett EV के कुछ फीचर्स :

  • इस स्कूटर में 2.3kWh की बैटरी दी गई है।

  • इसकी बैटरी को डबल किया जा सकता है। अगर आप बैटरी डबल कर लेते हैं तो सिंगल चार्च पर यह स्कूटर आपको 200 किलोमीटर तक का रेंज देता है। एक बैटरी के डिस्चार्ज हो ने पर आप तुरंत दूसरी चार्ज्ड बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इस ई-स्कूटर को काफी मजबूत बनाया गया है।

  • इसको काफी बेहतर स्पीड के साथ लांच किया गया है।

  • इसकी टॉप स्पीड 75kmph है।

  • यह स्कूटर 200 किलोग्राम तक का भार उठाने में सखम है।

  • चार्जिंग में भी यदि देखा जाए तो यह मौजूदा कई स्कूटर्स से काफी अच्छा साबित होगा।

  • इसकी बैटरी को पोर्टेबल चार्ज भी किया जा सकता है।

  • आप इसे घर में लगे नॉर्मल 15A के सॉकेट में लगाकर चार्ज कर सकते हैं।

  • कंपनी स्कूटर के चेसिस पर 7 साल और बैटरी पर 5 साल की वॉरंटी भी देगी।

Corbett EV की बुकिंग :

बताते चलें, कंपनी के नए स्कूटर Corbett EV की बुकिंग 12 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। यदि आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे है तो, जान लें, कंपनी ने इसकी कीमत भारतीय बाजार में 89,999 रुपये तय की है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देगी। यदि आप इसकी बुकिंग करना चाहते हो तो आप मात्र 499 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते है। इस ई-स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू होगी। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद इसका मुकाबला हाल ही में लांच हुए स्कूटर PURE EV Epluto से होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT