Bounce ने भारतीय बाजार में लांच किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bounce ने भारतीय बाजार में लांच किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर  Social Media
ऑटोमोबाइल

Bounce ने भारतीय बाजार में लांच किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है खास

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर चुके हैं और कंपनियों का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कई नई स्टार्टअप और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी कड़ी में अब गुरुवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप कंपनी बाउंस (Bounce) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है।

Bounce ने लांच किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर :

आज देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। जिनसे परेशान होकर अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करते नजर आरहे हैं। इसके अलावा जब से देश में Ola कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है तब से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। अब कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में उतारने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और कई तैयारी में जुटी हुई हैं। वहीं, बेंगलुरु स्थित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन स्टार्टअप कंपनी बाउंस ने आज अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लांच किया है। जिसे कंपनी ने इनफिनिटी ई-1 (Bounce Infinity E1) नाम से लांच किया है।

Bounce Infinity E1 की कीमत :

Bounce Infinity E1 की सबसे बड़ी खासियत ही इसकी कीमत बताई जा रही है। क्योंकि, कंपनी ने इस स्कूटर कि कीमत काफी किफायती रखते हुए दो ऑप्शन में लांच किया है। इस Infinity E1 स्कूटर कि दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये तय कि गई है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को 'बैटरी ऐज अ सर्विस' विकल्प के साथ पेश किया है। यदि आप बैटरी को सेवा वाले आप्शन में इसे लेते है to आपको इसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कीमत 36,000 रुपये से भी कम पड़ सकती है। हालांकि, इसके लिए आपको एक सब्सक्रिप्शन प्लान भी चुनना होगा, जिसका विवरण जल्द ही कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

  • बैटरी और चार्जर के साथ इस स्कूटर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 68,999 रुपए प्लस बैटरी-ए-ए-सर्विस की सदस्यता

  • बैटरी-ए-ए-सर्विस वाले स्कूटरों की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 45099 रुपए प्लस बैटरी-ए-ए-सर्विस की सदस्यता

Bounce Infinity E1 की बुकिंग :

यदि आप Bounce Infinity E1 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान ले कंपनी ने डीलरशिप नेटवर्क और इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी डिलीवरी मार्च 2022 से की जाएगी। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। आप इस स्मार्ट स्कूटर को मात्र 499 रुपए का भुगतान करके बुक कर सकते हैं यदि आप बाद में इसे नहीं खरीदते हैं तो जान लें यह कीमत रिफंडेबल है।

Bounce Infinity E1 के कुछ फीचर्स :

  • Bounce Infinity E1 पांच कलर ऑप्शन में आता है: स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे।

  • कंपनी इसके साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।

  • बाउंस इनफिनिटी 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V बैटरी दी गई है। जो 83Nm टॉर्क जेनरेट करती है।

  • यह 65 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की दूरी तय कर सकती है।

  • Bounce Infinity 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT